ETV Bharat / state

कोरोना से बिजली निगम के जेई की मौत, संपर्क में रहने वाले ख़ौफजदा

देवरिया में कोरोना संक्रमित जेइ की मौत होने से बिजली निगम के वर्कर सकते में आ गए हैं. कर्मचारी और वर्करों ने बिजली बिल वसूली ना करने का एलान कर दिया है. वहीं विभागीय अफसरों ने सभी का कोरोना जांच कराने का निर्देश जारी कर दिया है.

कोरोना से बिजली निगम के जेई की मौत, संपर्क में रहने वाले ख़ौफजदा
कोरोना से बिजली निगम के जेई की मौत, संपर्क में रहने वाले ख़ौफजदा
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 10:49 PM IST

देवरिया : रुद्रपुर विधुत उपकेंद्र पर तैनात बिजली निगम के जेई की कोरोना से बृहस्पतिवार को मौत हो गई. इसकी जानकारी होने पर बिजली निगम के कर्मचारियों और वर्करो की परेशानी बढ़ गई. जेई के संपर्क में रहने वाले कर्मचारी अपनी कोरोना जांच कराने में लगे हैं.

एक सप्ताह पूर्व हुआ था बुखार

सोनभद्र जिले के रहने वाले शंभूनाथ (44) रुद्रपुर ग्रामीण विधुत उपकेंद्र पर अवर अभियंता के पद पर तैनात थे. वह देवरिया शहर में किराए की मकान में रहते थे. करीब एक सप्ताह पूर्व उन्हें बुखार हुआ.

ठीक न होने पर जांच कराई गई जिसमें वह टायफाइड से पीड़ित मिले. इसके बाद वह सोनभद्र चले गए जहां परिजनों ने उन्हें एक अस्पताल में भर्ती करा दिया. स्वास्थ्य सुधार न होने पर तीन दिन पूर्व घर के लोगों ने उन्हें बीएचयू में भर्ती कराया. यहां वह कोरोना से संक्रमित पाए गए.

यह भी पढ़ें : नाबालिग के साथ तीन लोगों ने किया दुष्कर्म, कोटा में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

बीएचयू में इलाज के दौरान हुई मौत

बृहस्पतिवार को बीएचयू में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. अवर अभियंता की मौत की खबर मिलते ही बिजली निगम के कर्मचारियों के होश उड़ गए. अफसरों ने मातहतों को कोरोना जांच कराने का निर्देश दिया. सहायक अभियंता ए.के पॉल ने बताया कि रुद्रपुर से संबद्ध सभी सब स्टेशन के विभागीय कर्मचारियों को कोरोना जांच कराने के लिए कहा गया है. वहीं, बिजली निगम के संगठन के पदाधिकारियों ने बिजली बिल की वसूली पर अविलंब रोक लगाने की मांग की गई है.

यह भी पढ़ें : घूसखोर बाबू का वीडियो वायरल, DM ने किया सस्पेंड



जिले में तेजी से पांव पसार रहा करोना

जिले में करोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. गुरुवार देर रात 128 लोग संक्रमित मिले. इसमें दीवानी न्यायालय के एक बाबू और दो अधिवक्ता शामिल हैं. इसकी वजह से 16 और 17 अप्रैल को दीवानी न्यायालय बंद रहेगा. वहीं, राजस्व और चकबंदी कोर्ट को 22 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है. यह जानकारी डीएम आशुतोष निरंजन ने दी. लोगों से कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की.

देवरिया : रुद्रपुर विधुत उपकेंद्र पर तैनात बिजली निगम के जेई की कोरोना से बृहस्पतिवार को मौत हो गई. इसकी जानकारी होने पर बिजली निगम के कर्मचारियों और वर्करो की परेशानी बढ़ गई. जेई के संपर्क में रहने वाले कर्मचारी अपनी कोरोना जांच कराने में लगे हैं.

एक सप्ताह पूर्व हुआ था बुखार

सोनभद्र जिले के रहने वाले शंभूनाथ (44) रुद्रपुर ग्रामीण विधुत उपकेंद्र पर अवर अभियंता के पद पर तैनात थे. वह देवरिया शहर में किराए की मकान में रहते थे. करीब एक सप्ताह पूर्व उन्हें बुखार हुआ.

ठीक न होने पर जांच कराई गई जिसमें वह टायफाइड से पीड़ित मिले. इसके बाद वह सोनभद्र चले गए जहां परिजनों ने उन्हें एक अस्पताल में भर्ती करा दिया. स्वास्थ्य सुधार न होने पर तीन दिन पूर्व घर के लोगों ने उन्हें बीएचयू में भर्ती कराया. यहां वह कोरोना से संक्रमित पाए गए.

यह भी पढ़ें : नाबालिग के साथ तीन लोगों ने किया दुष्कर्म, कोटा में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

बीएचयू में इलाज के दौरान हुई मौत

बृहस्पतिवार को बीएचयू में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. अवर अभियंता की मौत की खबर मिलते ही बिजली निगम के कर्मचारियों के होश उड़ गए. अफसरों ने मातहतों को कोरोना जांच कराने का निर्देश दिया. सहायक अभियंता ए.के पॉल ने बताया कि रुद्रपुर से संबद्ध सभी सब स्टेशन के विभागीय कर्मचारियों को कोरोना जांच कराने के लिए कहा गया है. वहीं, बिजली निगम के संगठन के पदाधिकारियों ने बिजली बिल की वसूली पर अविलंब रोक लगाने की मांग की गई है.

यह भी पढ़ें : घूसखोर बाबू का वीडियो वायरल, DM ने किया सस्पेंड



जिले में तेजी से पांव पसार रहा करोना

जिले में करोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. गुरुवार देर रात 128 लोग संक्रमित मिले. इसमें दीवानी न्यायालय के एक बाबू और दो अधिवक्ता शामिल हैं. इसकी वजह से 16 और 17 अप्रैल को दीवानी न्यायालय बंद रहेगा. वहीं, राजस्व और चकबंदी कोर्ट को 22 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है. यह जानकारी डीएम आशुतोष निरंजन ने दी. लोगों से कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.