देवरियाः भागलपुर ब्लॉक में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक शिक्षिका ने भागलपुर ब्लॉक के शिक्षक संघ के दो पदाधिकारियों और शिक्षा विभाग के एक अफसर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. डीएम को गुमनाम पत्र भेजकर इसकी शिकायत की गई है. आरोप लगाया गया है कि गैरहाजिर होने पर शिक्षिकाओं से वसूली की जाती है. डीएम के निर्देश पर विभागीय और पुलिस की जांच हो रही है.
भागलपुर ब्लॉक की शिकायतकर्ता शिक्षिका ने नाम गोपनीय रखते हुए पत्र में लिखा है कि उसका अंतरजनपदीय स्थानांतरण हो गया है. उसने जिलाधिकारी, एसपी बीएसए सहित आला अफसरों से शिकायत कर शिक्षा विभाग के अफसर और शिक्षक संघ के दो पदाधिकारियों पर बलिया जिले के बेल्थरारोड के एक होटल में शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है.
पीड़ित शिक्षिका जिले के भागलपुर ब्लॉक में पिछले कई वर्षों से कार्यरत थी. आरोप है कि एक बार शिक्षक संघ के दो पदाधिकारी और शिक्षा विभाग के अफसर उसे अपने साथ एक होटल में विद्यालय के काम का बहाना बनाकर ले गए थे. वहां पर तीनों ने बारी-बारी से उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. मुंह बंद रखने की धमकी दी थी. कहा था कि किसी को बताया तो सस्पेंड कर दिया जाएगा.
आरोप लगाया कि संगठन के पदाधिकारी अधिकारियों की शह पर विद्यालय छोड़कर घूमते रहते हैं. वे महिला शिक्षकों को चिह्नित कर उस अफसर को जानकारी देते हैं. इसके बाद अफसर उन महिला शिक्षकों के विद्यालय का निरीक्षण करते हैं फिर दलालों से एक दिन की अनुपस्थिति पर 1500 रुपये, एक सप्ताह न आने पर 4500 रुपये की मांग करते हैं. दोनों पदाधिकारी मिलकर महिला शिक्षिकाओं को डराते- धमकाते हैं. शिक्षिका ने लिखा है कि उसने अंतरजनपदीय स्थानांतरण के लिए इन तीनों को पांच हजार रुपये दिए थे. इस बारे में बीएसए शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि डीएम के निर्देश पर जांच के लिए टीम गठित की गई है. स्थानीय पुलिस भी जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः संभल में किराएदार की 7 साल की बच्ची से रेप, 30 हजार रुपए देकर मामला दबाने की कोशिश