देवरिया: जनपद के गौरीबाजार थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. यहां पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. वहीं बदमाश का दूसरा साथी मौका पाकर फरार हो गया. बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस टीम पर फायरिंग
देवरिया एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के 2 बदमाश गौरीबाजार चीनी मिल परिसर के पास मौजूद हैं. दोनों बदमाश किसी अंजाम की योजना बना रहे हैं. सूचना पर गोरीबाजार थाना पुलिस, रुद्रपुर पुलिस और एसओजी टीम सक्रिय होकर चीनी मिल परिसर की घेराबंदी शुरू कर दी. पुलिस की गाड़ियां देखकर बदमाश भागने लगे. पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर दोनों बदमाशों ने कालावन के पास पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. वहीं उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. पकड़े गए बदमाश की पहचान गौरीबाजार के पननहा गांव के रहने वाले कामेश्वर उर्फ मन्नू यादव के रूप में हुई.
गोली लगे बदमाश पर 17 मुकदमें दर्ज
एसपी ने बताया कि बदमाश कामेश्वर के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है. दबोचा गया बदमाश गौरीबाजार थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. साथ ही उसके खिलाफ कुल 17 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस द्वारा इलाज के लिए बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
यह भी पढे़ं- Agra Police Encounter: पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
यह भी पढे़ं- Jaunpur News: पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से 25 हजार का इनामी गिरफ्तार