देवरिया: जिले में गुरुवार को 22 केंद्रों पर 3066 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया, जबकि 4,469 टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था. शुक्रवार को भी इन केंद्रों पर लोगों का टीका लगाया जाना है.
जिले में कुल 12 हजार मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ का वैक्सीनेशन किया जाना है. प्रथम चरण में 16 और 22 जनवरी को कोरोना टीका लगाया गया था. वहीं अब इन केंद्रों पर दूसरे चरण का वैक्सीन गुरुवार को कराया गया. गुरुवार को ठंड की वजह से टीकाकरण देर से शुरू हो सका. साथ ही बचे हुए स्वास्थ्य कर्मियों को आज (शुक्रवार) को टीका लगाया जाएगा.
जिला अस्पताल में जमे रहे सीएमओ
सीएमओ डॉ. आलोक पांडेय ने बताया कि ठंड अधिक होने के कारण लक्ष्य से कम लोगों को टीका लगाया जा सका. बचे हुए स्वास्थ्य कर्मियों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जायेगा. गुरुवार को टीकाकरण के दौरान वे स्वयं जिला अस्पताल में रहे, साथ ही टीकाकरण के लिए आने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला भी बढ़ा रहे थे.
टीकाकरण के बाद आधे घंटे तक सभी स्वास्थ्य कर्मियों को रोक जा रहा था. इसके लिए तीन कमरे बनाए गए हैं. पहले कमरे में टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाता है तो वहीं दूसरे कमरे में टीका लगाया जाता है. तीसरे कमरे में टीका लगने वाले व्यक्ति को आधे घंटे तक रोका जाता है.
22 केंद्रों पर हुआ वैक्सीनेशन
जिले में जिन 22 केंद्रों में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण किया गया. उनमें जिला पुरुष अस्पताल, जिला महिला चिकित्सालय, सीएससी बरहज, भटनी, गौरी बाजार, लार, सलेमपुर, रुद्रपुर, तरकुलवा, देसाई देवरिया, पिपरा दौला कदम, पीएससी बैतालपुर, बनकटा, भागलपुर, भलुअनी, भाटपार रानी, महेन, मझगावा, पथरदेवा, रामपुर कारखाना तथा अर्बन न्यू पीएसी रामनाथ देवरिया, चकिया, सोमनाथ शामिल हैं.