देवरिया: कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश में बचे ग्रुप कैप्टन वरुण प्रताप सिंह इस समय जिंदगी मौत से जूझ रहे हैं. वरुण प्रताप सिंह का घर रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के कन्हौली गांव में है. वे यहां के मूल निवासी हैं. उनकी सलामती के लिए गांव में लोग पूजा-पाठ कर रहे हैं. लोग उनके घर आकर हालचाल जान रहे हैं.
वरुण प्रताप सिंह का पूरा परिवार सेना से जुड़ा हुआ है. उनके पिता कृष्ण प्रताप सिंह सेना में कर्नल थे. सेना से रिटायर होने के बाद वे पत्नी के साथ मध्य प्रदेश के भोपाल में रहते लगे. वरुण उनके बड़े बेटे हैं और छोटा बेटा तनुज सिंह इंडियन नेवी में है. वरुण की तैनाती तमिलनाडु के वेलिंग्टन में थी. वे अपनी पत्नी, एक बेटा और बेटी के साथ वेलिंग्टन में ही रहते थे. वरुण को 15 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शौर्य चक्र से सम्मानित किया था. यह अवार्ड विंग कमांडर को फ्लाइंग कंट्रोल सिस्टम खराब होने के बाद भी 10 हजार फीट की ऊंचाई से विमान की सफल लैंडिंग कराने पर दिया गया था.
वरुण प्रताप सिंह ने संकट के समय बिना जान की परवाह किए अदम्य साहस का परिचय दिया. 12 अक्तूबर 2020 को वरुण लाइट कॉम्बेट एयर क्राफ्ट के साथ उड़ान पर थे. लगभग 10 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचते ही विमान का फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम खराब हो गया, लेकिन वरुण ने आपदा के समय धैर्य नहीं खोया. उन्होंने संयम का परिचय देते हुए आबादी से दूर ले जाकर विमान की सफल लैंडिंग कराई. इससे न केवल कई लोगों की जान बच गई, बल्कि विमान बर्बाद होने से बच गया. वे तेजस उड़ा रहे थे. वरुण फाइटर प्लेन पायलट थे. वे गोरखपुर में 2007 से 2009 तक कार्यरत रहे थे.
वरुण के चाचा और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि डॉक्टरों ने बताया है कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के लिए 48 घंटे अहम हैं. शरीर पर कई जगह गम्भीर चोटें हैं.
तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (army helicopter crash) हो गया था. इस हेलीकॉप्टर में CDS बिपिन रावत (Chief of Defense Staff Bipin Rawat) और उनकी पत्नी समेत सेना के कुछ उच्च अधिकारी भी सवार थे. इसमें से 13 लोगों की मौत हो गई है. केवल ग्रुप कैप्टन वरुण प्रताप सिंह बचे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप