देवरिया: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को जनपद का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बाबू मोहन सिंह जिला अस्पताल में बने कोविड अस्पताल व कलेक्ट्रेट में स्थापित इंटीग्रेटेड कोविड सेंटर का निरक्षण किया. साथ ही सीएम ने स्वास्थ्य कर्मियों से कोरोना संक्रमण के जिले में वर्तमान हालात को जाना और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं व टीकाकरण के बारे में भी जानकारी ली.
दरअसल, सीएम योगी 11.06 बजे पुलिस लाइन में बने हैलीपैड पर पहुंचे. मुख्यमंत्री यहां से सीधे बाबू मोहन सिंह जिला अस्पताल में बने कोविड अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों से बात कर सुविधाओं का हाल जाना. उन्होंने संकट की इस घड़ी में स्वास्थ्यकर्मियों के हौसले एवं कार्य की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया. इसके बाद वह कलेक्ट्रेट में स्थापित इंटीग्रेटेड कोविड सेंटर पहुंचे. यहां कार्य कर रहे प्रशासनिक व स्वास्थ्यकर्मियों से आवश्यक जानकारी ली.
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर से सटेग्राम कतरारी में निगरानी समिति की बैठक में गांव की सुविधाओं एवं विकास कार्यों के बारे में जिम्मेदारों से बात की. इसके बाद मझगावा पीएचसी पहुंचे और वहां के स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. इसके बाद मुख्यमंत्री सीधे विकास भवन पहुंचे और अफसरों के साथ बैठक की और जिले का हालचाल जाना.
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सदर सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी, सांसद रविन्द्र कुशवाहा, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद, सदर विधायक सत्य प्रकाश मणि, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री नीरज शाही, भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह आदि मौजूद रहे.