देवरिया: गौरीबाजर थाना क्षेत्र के बरारी गांव के पास एक कार ट्रांसफार्मर के पोल से टकरा गई. टक्कर लगने से ट्रांसफार्मर कार पर गिर गया. इससे कार में आग लग गई. आग इतनी जबरदस्त थी कि बगल से जा रहे दो बाइक सवार युवकों को भी अपनी चपेट में ले लिया. इससे एक युवक की मौत हो गई और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
कार में लगी आग बगल में एक दुकान में फैल गई. इससे दुकान में बैठी महिला घायल हो गई. साथ ही दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. वहीं, कार सवार सभी लोग फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक गाड़ी जल चुकी थी. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
यह भी पढ़ें: हाथ-पैर बांधकर किशोरी को बंधक बनाने वाले आरोपियों को मिली जमानत, खौफ में पीड़ित परिवार
लोगों ने बताया कि एक कार पांडेचक की तरफ से आ रही थी. कार बरारी गांव के पास पहुंचने पर वहां लगे ट्रांसफार्मर से टकरा गई. इससे ट्रांसफार्मर कार पर गिर गया और कार में आग लग गई. इस घटना से लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं, बरारी गांव के दो बाइक सवार युवक अपने घर जा रहे थे. तभी खंभे के पास से गुजरने पर वह भी आग की चपेट में आ गए. बाइक सवार हरि राजभर की मौके पर मौत हो गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप