देवरिया: कोरोना की वैक्सीन को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिए बयान के बाद देश में नई बहस छिड़ गई है. उनके बयान से गुस्साये भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विन्देश पाण्डेय ने कहा कि अखिलेश यादव को कोरोना की वैक्सीन पर भरोसा नहीं है और उत्तर प्रदेश वासियों को अखिलेश यादव पर भरोसा नहीं है. अखिलेश यादव का वैक्सीन पर सवाल उठाना, हमारे देश के चिकित्सकों एवं वैज्ञानिकों का अपमान है. इसके लिए उन्हें देशवासियों से, चिकित्सकों से और वैज्ञानिकों से माफी मांगनी चाहिए.
भाजपा ने नहीं बनाई वैक्सीन
उन्होंने कहा कि उनको शायद नहीं पता है कि वैक्सीन भाजपा ने नहीं बनाई है, बल्कि देश के वैज्ञानिकों और चिकित्सकों के अथक प्रयास से बनी है. हां, ये जरूर है कि केंद्र में अगर भाजपा की सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नहीं होती तो शायद इतनी जल्दी कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन देश को नहीं मिल पाती. जब तक वैक्सीन नहीं आयी थी, तब तक वैक्सीन कब आयेगी की शोर मचा रहे थे. अब वैक्सीन आ गयी तो उसमें भाजपा दिखने लगी.
अखिलेश यादव का बयान बचकाना
अम्बिकेश पाण्डेय ने कहा कि अखिलेश यादव का वैक्सीन पर बयान बचकाना है. वैक्सीन वैज्ञानिक बनाते है, WHO की निगरानी होती है. चरणबद्ध तरीके से ट्रायल होते हैं फिर आती है वैक्सीन. अखिलेश यादव और सपा के लोग देश के वैज्ञानिकों का सम्मान करना सीखें. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी महामारी जिससे पूरा विश्व परेशान है उसकी स्वदेशी वैक्सीन इतनी जल्दी आना देश के लिये गौरव का विषय है.