ETV Bharat / state

रास्ते के विवाद में दबंगो ने एक व्यक्ति को पीट-पीट मार डाला - मारपीट में एक की मौत

देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में रास्ते के विवाद को लेकर दबंगो ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने 5 के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिसमें 4 महिलाएं शामिल हैं.

रास्ते के विवाद में दबंगो ने एक व्यक्ति को पीट-पीट मार डाला
रास्ते के विवाद में दबंगो ने एक व्यक्ति को पीट-पीट मार डाला
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 7:22 PM IST

देवरिया : जिले में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के भालीचौर गांव में मंगलवार को एक व्यक्ति की दबंगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में पुलिस ने 5 के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिसमें 4 महिलाएं शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार, भालीचौर गांव के उत्तर टोला निवासी रामप्रीत निषाद (50 वर्ष) का उसके पड़ोसी विजय बहादुर विश्वकर्मा से रास्ते को लेकर पुराना विवाद चल रहा था.

आरोप है कि मंगलवार को रामप्रीत निषाद बरसात का पानी निकालने के लिए रास्ता साफ कर रहा था. तभी विजय बहादुर विश्वकर्मा और उसके परिजनों ने रामप्रीत निषाद पर लाठी-डंडो से हमला कर दिया. मारपीट के दौरान रामप्रीत निषाद की मौके पर ही मौत हो गई. रामप्रीत की हत्या के बाद आरोपी विजय बहादुर विश्वकर्मा अपनी पत्नी और 3 बेटियों के साथ घर में छुप गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी के घर को घेर लिया.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी विजय बहादुर विश्वकर्मा, उसकी पत्नी और 3 बेटियों को हिरासत में ले लिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक रामप्रीत के 3 बेटे और एक बेटी है. रामप्रीत के एक बेटे की शादी हो चुकी है, वहीं 2 बेटो और एक बेटी की शादी नहीं हुई है. रामप्रीत के घर की माली हालत है, वह खेती-किसानी करके किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करते थे.

एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने बताया कि रास्ते के विवाद में एक व्यक्ति रामप्रीत की हत्या कर दी गई है. रामप्रीत की उम्र लगभग 50 वर्ष थी, उसका गांव के ही एक अन्य व्यक्ति से पुराना विवाद चल रहा था. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया है. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिसमें 5 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जांच रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा. मामले की जांच की जा रही है, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढ़ें- प्यार का दुश्मन बना पिता, बेटी और उसके प्रेमी की हत्या कर यमुना में फेंका

देवरिया : जिले में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के भालीचौर गांव में मंगलवार को एक व्यक्ति की दबंगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में पुलिस ने 5 के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिसमें 4 महिलाएं शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार, भालीचौर गांव के उत्तर टोला निवासी रामप्रीत निषाद (50 वर्ष) का उसके पड़ोसी विजय बहादुर विश्वकर्मा से रास्ते को लेकर पुराना विवाद चल रहा था.

आरोप है कि मंगलवार को रामप्रीत निषाद बरसात का पानी निकालने के लिए रास्ता साफ कर रहा था. तभी विजय बहादुर विश्वकर्मा और उसके परिजनों ने रामप्रीत निषाद पर लाठी-डंडो से हमला कर दिया. मारपीट के दौरान रामप्रीत निषाद की मौके पर ही मौत हो गई. रामप्रीत की हत्या के बाद आरोपी विजय बहादुर विश्वकर्मा अपनी पत्नी और 3 बेटियों के साथ घर में छुप गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी के घर को घेर लिया.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी विजय बहादुर विश्वकर्मा, उसकी पत्नी और 3 बेटियों को हिरासत में ले लिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक रामप्रीत के 3 बेटे और एक बेटी है. रामप्रीत के एक बेटे की शादी हो चुकी है, वहीं 2 बेटो और एक बेटी की शादी नहीं हुई है. रामप्रीत के घर की माली हालत है, वह खेती-किसानी करके किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करते थे.

एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने बताया कि रास्ते के विवाद में एक व्यक्ति रामप्रीत की हत्या कर दी गई है. रामप्रीत की उम्र लगभग 50 वर्ष थी, उसका गांव के ही एक अन्य व्यक्ति से पुराना विवाद चल रहा था. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया है. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिसमें 5 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जांच रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा. मामले की जांच की जा रही है, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढ़ें- प्यार का दुश्मन बना पिता, बेटी और उसके प्रेमी की हत्या कर यमुना में फेंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.