चित्रकूट: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन से गरीब और बेसहारा लोगों की मदद के लिए सरकार ने उनको एक हजार रुपये की सहायता राशि दी है. इसके साथ ही तमाम पेंशन योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों व उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारक महिलाओं के खाते में भी सहायता राशि जमा करायी गयी है. जिसे निकालने के लिए बैंकों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं. इस दौरान लोग जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं.
लोग सुबह 8 बजे से ही बैंकों के सामने कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं. गर्मी के मौसम में दोपहर 12 बजे तक पारा पूरी तरह चढ़ जाता है. ऐसे में छोटे-छोटे बच्चों को लिए महिलाएं चंद रुपयों के लिए घंटों धूप में खड़े रहने को मजबूर हैं.