चित्रकूट: धर्म नगरी चित्रकूट में झाड़-फूंक करने के नाम पर महिला ने गैंगरेप का सनसनीखेज आरोप लगाया है. मामला मऊ थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है. वहीं, पीड़ित महिला की लिखित शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पीड़िता ने बताया कि उसे सिर दर्द की बीमारी है. जिसका इलाज कराने के लिए उसकी चचेरी बहन ने अपने ससुराल बुलाया था. जब महिला अपने चचेरी बहन के घर पहुंची तो बहन के जेठ संतलाल निषाद ने उसका इलाज कराने के लिए एक ओझा राम बाबू उर्फ बंगाली बाबा के पास ले गए. जहां दोनों ने मिलकर झाड़-फूंक करने के बहाने उसे यमुना नदी किनारे ले गए और वहां उसके साथ गैंगरेप किया गया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई.
महिला जब अपने चचेरी बहन को अपनी आपबीती सुनाई तो उनके होश उड़ गए और उसके बाद पीड़ित महिला अपनी चचेरी बहन के साथ मऊ थाने पहुंची. जहां दोनों आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.
पुलिस ने मामले का संज्ञान में लेते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है तो दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है. इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी सुबोध गौतम का कहना है कि मामले में पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और जांच की जा रही है.
इसे भी पढे़ं- मिर्जापुर: सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीज से दुष्कर्म, आरोपी सफाईकर्मी गिरफ्तार