चित्रकूट: जिले के पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान में बुधवार को करीब 24 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई. अचानक बीच मार्केट में चालू हुई वाहन चेकिंग अभियान से क्षुब्ध व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक से कस्बे में वाहन चेकिंग न करने का अनुरोध किया है. वहीं देसी शराब की दुकान के बगल में अनाधिकृत तरीके से शराब का सेवन कर रहे लोगों का नशा तब गायब हो गया, जब उन्होंने अपने सामने पुलिस क्षेत्राधिकारी को पाया.
कई वाहन मालिकों पर हुई कार्रवाई
चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देश पर बुधवार देर शाम मानिकपुर कस्बे में चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस और बिना कागज के वाहनों को रोक लिया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने करीब 24 वाहन मालिकों के ऊपर कार्रवाई हुई है. इसके साथ ही उन्हें हमेशा हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की सलाह दी गई.
हेलमट लगाकर चलने की दी सलाह
पुलिस के आलाधिकारियों ने लोगों को समझाया कि जरा सी सावधानी आपकी जिंदगी बचा सकती है. उन्होंने कहा कि दुर्घटना कभी बताकर नहीं आती, इसीलिए वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहने.
शराबियों में मचा हड़कंप
इस दौरान क्षेत्र अधिकारी विजेंद्र पैदल गस्त करते हुए बस स्टैंड के पास देसी शराब की दुकान पर पहुंचे तो उसके बगल की दुकान में अनाधिकृत तरीके शराब पी रह लोगों का नशा गायब हो गया. पुलिस को देखते हुए इन सभी माफी मांगते हुए दोबारा ऐसा ना करने की बात कहकर चले गए.
व्यापारियों ने सीसीटीवी लगवाने की अपील की
मुख्य बाजार के व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक मुख्य बाजार में चेकिंग न करने की अपील की. इस पर एसपी ने कहा कि वाहन चेकिंग अभियान मुख्य बाजार से हटकर ही चलाया जाएगा. मौके पर पहुंचे व्यापारियों से पुलिस अधीक्षक ने बाजार में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी लगवाने की अपील की.
चित्रकूट में लगातार चल रहे वाहन चेकिंग अभियान से लोग जागरूक हुए हैं. इससे लगभग 80% लोग अब हेलमेट और सीट बेल्ट बांधकर चल रहे हैं.
-अंकित मित्तल, पुलिस अधीक्षक