चित्रकूट: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने रविवार को चित्रकूट का दौरा किया. उन्होंने जिला अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों से बातचीत की. इसके साथ उन्होंने अस्पताल में व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश भी दिये.
चित्रकूट जिला चिकित्सालय में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने औचक निरीक्षण किया. अस्पताल में खुले बिजली के तार देखकर वे सीएमओ पर भड़क गए और उन्होंने सीएमओ भूपेश द्विवेदी को फटकार लगाते हुए कहा कि अस्पताल में किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाही बरतने पर डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही. स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम ने वार्ड में भर्ती मरीजों से उनकी समस्याएं सुनीं.
उन्होंने भूपेश द्विवेदी को निर्देश देते हुए कहा कि तुरंत तारों को सही करवाया जाए. उसके बाद अस्पताल परिसर में खड़ी एंबुलेंस का भी डिप्टी सीएम ने निरीक्षण किया. उन्होंने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए डॉक्टरों को निर्देश दिया और जिला अस्पताल में पार्किंग की व्यवस्था कराने की बात कही.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप