ETV Bharat / state

अनियंत्रित ट्रक ने पांच को कुचला, तीन की मौके पर मौत - चित्रकूट न्यूज

चित्रकूट जिले में सड़क किनारे ट्रक बनवा रहे ट्रक मालिक सहित पांच लोगों को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. गंभीर अवस्था में घायल दो लोगों को प्रयागराज रेफर किया गया है. घटना राजापुर थाना क्षेत्र के तिवारी की पुलिया मुख्य सड़क की है.

सड़क हादसे में तीन की मौत
सड़क हादसे में तीन की मौत
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 11:02 AM IST

चित्रकूट : जिले के राजापुर थाना क्षेत्र के तिवारी की पुलिया मुख्य सड़क के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया. सड़क किनारे ट्रक बनवा रहे ट्रक मालिक सहित पांच लोगों को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया. घटना में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्रयागराज रेफर किया गया है.

सड़क हादसे में तीन की मौत, दो घायल

ये दर्दनाक सड़क हादसा शुक्रवार देर रात लगभग 2 बजे का है. राजापुर थाना क्षेत्र के तिवारी पुलिया के पास खराब हुए ट्रक में काम करवा रहे ट्रक मालिक शंकर सुवन, रणविजय और राजू को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने चपेट में ले लिया. घटना में तीन की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायलों को प्रयागराज इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढे़ं- रेप के बाद महिला सहित 3 को उतारा था मौत के घाट, मिली फांसी की सजा

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजापुर जयशंकर सिंह ने घटना के बारे में मृतकों के परिजनों को सूचना दी. साथ ही उन्होंने शवों को मोर्चरी हाउस पहुंचाया. 5 लोगों में ट्रक मालिक, ट्रक ड्राइवर, खलासी व मिस्त्री कौशाम्बी जनपद के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जबकि 5वां व्यक्ति ट्रक मालिक का मित्र चित्रकूट के राजापुर का रहने वाला था.

चित्रकूट : जिले के राजापुर थाना क्षेत्र के तिवारी की पुलिया मुख्य सड़क के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया. सड़क किनारे ट्रक बनवा रहे ट्रक मालिक सहित पांच लोगों को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया. घटना में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्रयागराज रेफर किया गया है.

सड़क हादसे में तीन की मौत, दो घायल

ये दर्दनाक सड़क हादसा शुक्रवार देर रात लगभग 2 बजे का है. राजापुर थाना क्षेत्र के तिवारी पुलिया के पास खराब हुए ट्रक में काम करवा रहे ट्रक मालिक शंकर सुवन, रणविजय और राजू को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने चपेट में ले लिया. घटना में तीन की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायलों को प्रयागराज इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढे़ं- रेप के बाद महिला सहित 3 को उतारा था मौत के घाट, मिली फांसी की सजा

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजापुर जयशंकर सिंह ने घटना के बारे में मृतकों के परिजनों को सूचना दी. साथ ही उन्होंने शवों को मोर्चरी हाउस पहुंचाया. 5 लोगों में ट्रक मालिक, ट्रक ड्राइवर, खलासी व मिस्त्री कौशाम्बी जनपद के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जबकि 5वां व्यक्ति ट्रक मालिक का मित्र चित्रकूट के राजापुर का रहने वाला था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.