चित्रकूटः जिले के रेडी भुसौली गांव में रिश्तेदारी की बारात में शामिल होने आए तीन बच्चों की यमुना नदी में डूबने से मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना से शादी वाले घर में खुशियों की जगह मातम पसर गया.
क्या है पूरा मामलाः
- मऊ थाना क्षेत्र के रेडी भुसौली गांव में एक किशोर और दो किशोरियां रिश्तेदार के यहां शादी में आए थे.
- सुबह तीनों बच्चे यमुना नदी में नहाने गए थे.
- इस दौरान नहाते समय तीनों बच्चे गहराई में चले गए.
- बच्चों के डूबने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण नदी के पास पहुंच गए.
- ग्रामीणों ने नदी में कूदकर बच्चों को बचाने के प्रयास किया, लेकिन वह विफल रहे.
- घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बच्चों के शवों को नदी से बाहर निकाला.
- वहीं इस दर्दनाक घटना से शादी वाले घर में मातम पसरा हुआ है.
तीन बच्चों की यमुना नदी में डूबने से मौत हो गई है. तीनों बच्चे यमुना नदी में नहाने गए थे. नहाने के दौरान वह गहराई में चले गए. सूचना मिलने पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों बच्चों के शवों को नदी से बाहर निकाला.
-मनोज कुमार झा, एसपी, चित्रकूट