ETV Bharat / state

चित्रकूट : इस तहसील में नहीं चलते सिक्के, जानिए वजह

चित्रकूट की तहसील मानिकपुर में 1 और 2 के सिक्कों को प्रचलन से बाहर कर दिया गया है. वहीं एसडीएम ने इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

1 और 2 के सिक्कों का लेनदार कोई नहीं है.
author img

By

Published : May 8, 2019, 11:20 PM IST

चित्रकूट : जिले के मानिकपुर तहसील में सिक्कों का लेन-देन ग्राहकों और व्यापारियों ने पूरी तरह बंद कर दिया है. ग्राहकों के घरों में सिक्कों से बच्चे खेलते हैं, तो वहीं व्यापारियों की दुकानों में एक और दो के सैकड़ों सिक्के प्रचलन में बंद होने की वजह से रखे हुए हैं, लेकिन प्रशासन को अभी तक इस कस्बे में सिक्के बंद होने की भनक तक नहीं है.

एक और दो के सिक्कों का प्रचलन हो गया बंद.

कोई नहीं लेता एक और दो के सिक्के

  • चित्रकूट की तहसील मानिकपुर में 1 और 2 के सिक्कों को प्रचलन से बाहर कर दिया गया है.
  • व्यापारी और ग्राहकों ने सिक्कों का लेन-देन ही बंद कर दिया है.
  • व्यापरियों का कहना है कि बैंक ने नोटबंदी के समय तो खूब सिक्के बांटे, लेकिन जब व्यापारी या ग्राहक बैंक में जाते हैं, तो बैंक अपने ही दिए हुए सिक्के लेने से मना कर देता है.
  • व्यापारी विकास का कहना है कि उनका बहुत नुकसान हुआ है, क्योंकि 1 और 2 के सिक्कों को कोई नहीं लेता है.
  • वहीं कस्बे में फुटकर सामान लेन-देन में ग्राहकों को भी नुकसान हो रहा है.

अभी तक ऐसा कुछ मेरे संज्ञान में नहीं आया है. जांच की जाएगी और जांच के दौरान ऐसा कुछ है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई और एफआईआर भी की जाएगी.

-संगमलाल गुप्ता, उपजिलाधिकारी, मानिकपुर

चित्रकूट : जिले के मानिकपुर तहसील में सिक्कों का लेन-देन ग्राहकों और व्यापारियों ने पूरी तरह बंद कर दिया है. ग्राहकों के घरों में सिक्कों से बच्चे खेलते हैं, तो वहीं व्यापारियों की दुकानों में एक और दो के सैकड़ों सिक्के प्रचलन में बंद होने की वजह से रखे हुए हैं, लेकिन प्रशासन को अभी तक इस कस्बे में सिक्के बंद होने की भनक तक नहीं है.

एक और दो के सिक्कों का प्रचलन हो गया बंद.

कोई नहीं लेता एक और दो के सिक्के

  • चित्रकूट की तहसील मानिकपुर में 1 और 2 के सिक्कों को प्रचलन से बाहर कर दिया गया है.
  • व्यापारी और ग्राहकों ने सिक्कों का लेन-देन ही बंद कर दिया है.
  • व्यापरियों का कहना है कि बैंक ने नोटबंदी के समय तो खूब सिक्के बांटे, लेकिन जब व्यापारी या ग्राहक बैंक में जाते हैं, तो बैंक अपने ही दिए हुए सिक्के लेने से मना कर देता है.
  • व्यापारी विकास का कहना है कि उनका बहुत नुकसान हुआ है, क्योंकि 1 और 2 के सिक्कों को कोई नहीं लेता है.
  • वहीं कस्बे में फुटकर सामान लेन-देन में ग्राहकों को भी नुकसान हो रहा है.

अभी तक ऐसा कुछ मेरे संज्ञान में नहीं आया है. जांच की जाएगी और जांच के दौरान ऐसा कुछ है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई और एफआईआर भी की जाएगी.

-संगमलाल गुप्ता, उपजिलाधिकारी, मानिकपुर

Intro:एंकर--चित्रकूट में ऐसा भी एक कस्बा है जहां भारतीय सिक्के नही लिए जाते दरअसल कस्बा मानिकपुर तहसील में भारतीय सिक्को का लेनदेन ग्राहकों और व्यापारियों ने पूरी तरह बंद कर दिया है ग्राहकों के घरों में सिक्को से बच्चे खेलते हैं तो वही व्यापारियों की दुकानों में 2हजार से दस हजार तक के 1 और2 के सिक्के प्रचलन में बंद होने से रक्खे है। पर प्रशासन को अभी तक यह नही मालूम कि सिक्के प्रचलन में कब से बन्द है ।


Body:वीओ- उत्तर प्रदेश का सब से पिछड़ा जनपद माने जाने वाले चित्रकूट के सुदूर की तहसील मानिकपुर में भारतीय मुद्रा के 1 और 2 के सिक्कों का प्रचलन में नही है। सिक्को का व्यापारी और ग्राहकों ने लेनदेन ही बन्द कर दिया है ग्राहकों के घरों में 1 और 2 के सिक्के प्रचलन में न होंने से अब इन सिक्कों का उपयोग बच्चो के खेलने में होता है या यहा वहा घरो में पड़े हैं । ग्राहकों के1और2 के सिक्के न लेने से परेशान व्यापारियों की दुकानों में इखट्टा सिक्के देखे जा सकते है व्यापरिया का कहना है बैंक ने नोटबन्दी के समय तो खूब सिक्के बाटे पर जब व्यापारी या ग्राहक बैंक में जाते है तो बैंक अब अपने ही दिए हुए सिक्के लेने से मना कर देता है ऐसे में ये सिक्के इखट्टे होते गये और आखिर में प्रचलन से बाहर हो गए हैं
व्यापारी विकास का कहना है कि हमारा बहुत नुकसान हुआ है क्योकीं आप इन सिक्कों को हम अगर किसी भिखारी को भी दे है तो वह नही लेता।उसे भी 5 रुपया का सिक्का चाहिए वही कस्बे में फुटकर समान लेनदेन में ग्राहकों को भी नुकसान झेलना पड़ रहा है ।2या 3 रुपयों के समान के लिए पूरे 5 रुपया का सामान यो 10 रुपया का सामान न चाहते हुए लेना पड़ रहा है
वही उपजिलाधिकारी का कहना है अभी तक ऐसा कुछ मेरे संज्ञान में नही आया है जांच की जाएगी और जांच के दौरान ऐसा कुछ है तो उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही और एफआईआर भी की जाएगी।


Conclusion:बाइट-विकास गुप्ता (व्यापारी)
बाइट-रंजीत गुप्ता(व्यापारी)
बाइट-अनिल महाजन(व्यापारी)
बाइट-संगमलाल गुप्ता(उपजिलाधिकारी मानिकपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.