चित्रकूट: जिले के मानिकपुर बीआरसी में प्रेमचंद्र पाल नामक अध्यापक की दबंगई सामने आई है. अध्यापक प्रेमचंद्र पाल ने बीआरसी जाकर अपने साथ लाए ताले को कंप्यूटर कछ में लगा दिया. इसका विरोध करने पर वही के एक विकलांग अध्यापक विनय कुमार के साथ गाली गलौज और धक्का-मुक्की भी की. वहीं बीआरसी के सह समन्वयक बुद्ध विशाल सिंह का कहना है की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
शिक्षक प्रेमचंद्र पाल कई दिनों से दूर के विद्यालय से सकरहुआ में नियुक्त था और अपना बिल देखने के लिए बीआरसी पहुंचा था. जबकि बीआरसी में बिल देखने का समय दो बजे के बाद का था. जब इस बात को विद्यालय के चपरासी ने बताया कि महोदय आप अभी अंदर नहीं जा सकते तभी प्रेमचंद्र पाल चपरासी और विकलांग शिक्षक विनय से झड़प करने लगा है.
सह समन्वयक बुद्ध विशाल सिंह की माने तो शिक्षक प्रेमचंद्र पाल अपने साथ पहले से ही ताले जेब में रखे घर से निकला था. शायद सोची समझी साजिश के तहत उसने यह कदम उठाया है और शिक्षा विभाग इसकी पूर्ण जांच कर उचित कार्रवाई करेगा.