ETV Bharat / state

चित्रकूट: दबंग शिक्षक ने जड़ा विद्यालय के ऑफिस में ताला

चित्रकूट के मानिकपुर बीआरसी विद्यालय में ऐसा मामला सामने आया है जहां एक शिक्षक ने अपने ही बीआरसी विद्यालय में ताला जड़ दिया. इसका विरोध करने पर वहीं के एक अध्यापक के साथ गाली गलौज और धक्का-मुक्की भी की.

दबंग शिक्षक ने जड़ा विद्यालय के ऑफिस में ताला.
author img

By

Published : Apr 27, 2019, 5:50 PM IST

चित्रकूट: जिले के मानिकपुर बीआरसी में प्रेमचंद्र पाल नामक अध्यापक की दबंगई सामने आई है. अध्यापक प्रेमचंद्र पाल ने बीआरसी जाकर अपने साथ लाए ताले को कंप्यूटर कछ में लगा दिया. इसका विरोध करने पर वही के एक विकलांग अध्यापक विनय कुमार के साथ गाली गलौज और धक्का-मुक्की भी की. वहीं बीआरसी के सह समन्वयक बुद्ध विशाल सिंह का कहना है की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

दबंग शिक्षक ने जड़ा विद्यालय के ऑफिस में ताला.

शिक्षक प्रेमचंद्र पाल कई दिनों से दूर के विद्यालय से सकरहुआ में नियुक्त था और अपना बिल देखने के लिए बीआरसी पहुंचा था. जबकि बीआरसी में बिल देखने का समय दो बजे के बाद का था. जब इस बात को विद्यालय के चपरासी ने बताया कि महोदय आप अभी अंदर नहीं जा सकते तभी प्रेमचंद्र पाल चपरासी और विकलांग शिक्षक विनय से झड़प करने लगा है.

सह समन्वयक बुद्ध विशाल सिंह की माने तो शिक्षक प्रेमचंद्र पाल अपने साथ पहले से ही ताले जेब में रखे घर से निकला था. शायद सोची समझी साजिश के तहत उसने यह कदम उठाया है और शिक्षा विभाग इसकी पूर्ण जांच कर उचित कार्रवाई करेगा.

चित्रकूट: जिले के मानिकपुर बीआरसी में प्रेमचंद्र पाल नामक अध्यापक की दबंगई सामने आई है. अध्यापक प्रेमचंद्र पाल ने बीआरसी जाकर अपने साथ लाए ताले को कंप्यूटर कछ में लगा दिया. इसका विरोध करने पर वही के एक विकलांग अध्यापक विनय कुमार के साथ गाली गलौज और धक्का-मुक्की भी की. वहीं बीआरसी के सह समन्वयक बुद्ध विशाल सिंह का कहना है की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

दबंग शिक्षक ने जड़ा विद्यालय के ऑफिस में ताला.

शिक्षक प्रेमचंद्र पाल कई दिनों से दूर के विद्यालय से सकरहुआ में नियुक्त था और अपना बिल देखने के लिए बीआरसी पहुंचा था. जबकि बीआरसी में बिल देखने का समय दो बजे के बाद का था. जब इस बात को विद्यालय के चपरासी ने बताया कि महोदय आप अभी अंदर नहीं जा सकते तभी प्रेमचंद्र पाल चपरासी और विकलांग शिक्षक विनय से झड़प करने लगा है.

सह समन्वयक बुद्ध विशाल सिंह की माने तो शिक्षक प्रेमचंद्र पाल अपने साथ पहले से ही ताले जेब में रखे घर से निकला था. शायद सोची समझी साजिश के तहत उसने यह कदम उठाया है और शिक्षा विभाग इसकी पूर्ण जांच कर उचित कार्रवाई करेगा.

Intro:एंकर -चित्रकूट के मानिकपुर बी आर सी में प्रेम पाल् नामक अध्यापक की दबंगई सामने आई है दरअसल कुछ बातो से नाराज अध्यापक प्रेमपाल ने बीआरसी जाकर अपने साथ लाए ताले को कंप्यूटर कच्छ और ऐ बी एस ऐ ऑफिस में जड़ दिया इसका विरोध करने पर वही के एक अध्यापक विनय कुमार को गाली गलौज और धक्का-मुक्की भी की गई जबकि बीआरसी में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में आए हुए प्रश्न प्रशिक्षु के अटेंडेंस रजिस्टर ऑफिस के अंदर ही रह जाने के चलते उनकी हाजरी तक नहीं लग पाई है वहीं बीआरसी के सह समन्यवयक बुद्ध विशाल सिंह का कहना है की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी


Body:वीओ- चित्रकूट के बीआरसी विद्यालय में ऐसा मामला सामने आया है जोकि शिक्षा विभाग को शर्मसार कर रहा है जहां विद्यालय को मंदिर और शिक्षक को भगवान का दर्जा दिया गया है वही भगवान रूपी शिक्षक ने अपने मंदिर में ही ताले जड़ दिए हैं यही नहीं शिक्षक प्रेम चंद्र पाल ने 1 विकलांग अध्यापक के साथ जोर जबस्ती भी की जबकि मौके में बचाने आए दूसरे अध्यापक मथुरा प्रसाद को भी गाली गलौज का सामना करना पड़ा है बताते चलें कि शिक्षक प्रेम चंद्र पाल कई दिनों से दूर के दूर के विद्यालय से सकरहुहा में नियुक्त था और अपने बिल देखने के लिए बीआरसी पहुंचा था । जबकि बीआरसी में बिल देखने का समय 2:00 के बाद का था जब इस बाबत प्रेम चंद्रपाल को वहां के चपरासी ने बताया कि महोदय आप अभी अंदर नही जा सकते तभी प्रेम चंद्र पाल चपरासी और विकलांग शिक्षक विनय से भी झड़प करने लगा है सह समन्वयक की माने तो शिक्षक प्रेमचंद्र पाल अपने साथ पहले से ही ताले जेब में रखे घर से निकला था शायद इसकी सोची समझी साजिश के तहत उसने यह कदम उठाया है और शिक्षा विभाग इसकी पूर्ण जांच कर उचित कार्यवाही करेगा


Conclusion:बाइट-विनय कुमार(विकलांग शिक्षक)
बाइट-बुद्ध विलास सिंह (सहसमान्यवक बी आर सी चित्रकूट)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.