चित्रकूटः धर्मनगरी में चल रहे तीन दिवसीय हिन्दू एकता महाकुंभ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) ने हिन्दू धर्म छोड़ने वालों की घर वापसी का आह्वान किया. उन्होंने महाकुंभ में शामिल होने वाले लोगों को संकल्प भी दिलाया.
उन्होंने संकल्प दिलाया कि हिन्दू संस्कृति के धर्मयोद्धा मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की संकल्प स्थली पर सर्वशक्तिमान परमेश्वर को साक्षी मानकर संकल्प लें कि अपने पवित्र हिन्दू धर्म, हिन्दू संस्कृति और हिन्दू समाज के संरक्षण संवर्धन और सुरक्षा के लिए आजीवन कार्य करेंगे. साथ ही प्रतिज्ञा करें कि किसी भी हिन्दू भाई को हिन्दू धर्म से विमुख नहीं होने देंगे, जो भाई धर्म छोड़ कर चले गए हैं, उनकी भी घर वापसी के लिए कार्य करेंगे.
उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म की रक्षा के लिए हम सभी को स्वार्थ और अहंकार को छोड़ना होगा. हिंदू धर्म की संस्कृति को बचाने के लिए हम सब को संकल्प लेना होगा. इस दौरान उन्होंने देवों और राक्षसों की एक कथा सुनाकर विपक्षियों पर भी निशाना साधा.
इस मौके पर 1100 शंख भी बजाए गए. महाकुंभ में धर्मांतरण, लव जिहाद और गो रक्षा समेत कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. जगतगुरु रामभद्राचार्य के उत्तराधिकारी जय मिश्रा ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया. हालांकि इस कार्यक्रम में सीएम नहीं आ सके.
कार्यक्रम में अयोध्या के श्रीराम मंदिर पर चर्चा की गई. धर्मांतरण, हिंदुओं के मठ मंदिर पर अधिग्रहण, राष्ट्रवाद, लव जिहाद, हिंदुत्व, आर्ट ऑफ लिविंग और धर्मांतरण पर चर्चा की गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप