चित्रकूट: पुलिस लगातार डकैतों की धरपकड़ में लगी हुई है. इसी कड़ी में रविवार को जिले में 7 लाख के इनामी रहे डकैत बबली कोल के पिता को मारकुण्डी और बहिलपुरवा पुलिस ने गश्त के दौरान असलहों के साथ भेड़ा के जंगल से गिरफ्तार कर लिया है. 20 हजार का इनामी रामचरण कोल अपने पुत्र डाकू बबली कोल के 15 सितंबर 2019 में एनकाउंटर में ढेर होने के बाद लगातार जंगलों में शरण लिए हुए था.
लगातार दस्यु उन्मूलन के चलते चित्रकूट पुलिस जंगलों में घात लगाकर एक के बाद एक बड़े डकैतों की धर-पकड़ में जुटी हुई है. इसी क्रम में 2 सप्ताह के भीतर चित्रकूट पुलिस ने रविवार को पांचवें डकैत को गिरफ्तार कर पाठा के खौफ को पनपने से रोका है.
20 हजार का इनामी था रामचरण कोल
कभी बीहड़ का सबसे खूंखार रहा 7 लाख का इनामी डकैत दस्यु सम्राट बबली कोल, जिसे 15 सितंबर 2019 को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था और उसके बाद पुलिस ने धीरे-धीरे उसके सभी साथियों को गिरफ्तार कर गैंग का सफाया कर दिया था. गैंग का सरदार बबली का पिता जो कभी पुलिस पर फायरिंग कर उन्हें शिकार बनाने का काम करता था, उसको बहिलपुरवा व मारकुण्डी पुलिस ने भेंडा के जंगल में गश्त करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस लगातार चला रही अभियान
एसपी अंकित मित्तल ने बताया कि चित्रकूट पुलिस डकैतों के खिलाफ अभियान चलाकर पाठा में रक्तबीज की तरह पनप रहे डकैतों की पौध को उखाड़ फेंकने का काम कर रही है. गैंग सरगना के पिता को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. यह टॉप 10 अपराधियों में से एक है, जिस पर 20 हजार का इनाम घोषित था.