चित्रकूट: बीती रात कांग्रेस नेता और उनके भतीजे की गोली मारकर हत्या से आक्रोशित परिजनों ने प्रसिद्धपुर गांव में जाम लगा दिया. आक्रोशित ग्रामीण और परिजन हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष और भतीजे की गोली मारकर हत्या
क्या है मामला
दरअसल, मामला पहाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्धपुर गांव का है. मंगलवार देर रात एक युवक ने कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक पटेल और उनके भतीजे शुभम को गोली मारकर घायल कर दिया. परिजनों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने गांव के ही रहने वाले युवक कमलेश रैकवार पर हत्या का आरोप लगाया है. देर शाम ही गुस्साए मृतक के परिजनों ने आरोपी के घर में आग लगा दी. इस आगजनी में आरोपी के साथ ही पड़ोसियों के मकान भी जलने लगे. वहीं मौके का फायदा उठाकर कमलेश फरार हो गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
कांग्रेसियों में भी आक्रोश व्याप्त
बुधवार सुबह आक्रोशित परिजनों ने मुख्यालय से पहाड़ी की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया. परिजन और ग्रामीण हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
कांग्रेस नेता व उनके भतीजे की हत्या से कांग्रेसियों में भी आक्रोश व्याप्त है. कांग्रेस युवा जिलाध्यक्ष कृष्णराज पटेल ने जिला प्रशासन की कार्यशैली और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता की मिलीभगत के चलते आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है. कांग्रेसियों ने हत्यारे को जल्द गिरफ्तार किये जाने की मांग की है.