चित्रकूट: जिले के भरतकूप रेलवे स्टेशन के आउटर में चंबल ट्रेन से घर आ रही दो छात्राएं श्वेता त्रिपाठी और रेशमा गिर गई. इसमें श्वेता की मौके पर ही मौत हो गई और रेशमा गंभीर रूप से घायल हो गई. दोनों को शिवरामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां श्वेता को मृत घोषित कर दिया गया और रेशमा को जिला अस्पताल से प्रयागराज रेफर कर दिया गया.
अंतर्रा डिग्री कॉलेज की हैं छात्रा
श्वेता और रेशमा दोनों अंतर्रा डिग्री कॉलेज की बीएससी की छात्राएं बताई जा रही है. चर्चा की जा रही है कि घटना मोबाइल से सेल्फी लेते वक्त हुई है. किंतु अभी तक घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. वहीं शुभम केशरवानी नाम का छात्र ने बताया कि हम लोग अंतर्रा से चंबल एक्सप्रेस से साथ में ही बैठे थे, जब भरतकूप के पास आउटर की मोड़ के पास श्वेता और रेशमा ट्रेन की गेट के पास खड़ी थी.
अचानक मोड़ में झटका लगने से ट्रेन के नीचे गिर गई. तब सहेलियों ने देखा कि उनकी सहेली नीचे गिर गई है और बचने की आवाज लगाने लगी. मुसाफिरों ने ट्रेन की चेन खींचकर तुरंत पास में जाकर देखा तो श्वेता की मौत हो चुकी थी और रेशमा की सांसे चल रही थी. फौरन 112 नंबर डायल एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया.
इसे भी पढ़ें:- बदायूं: प्रिंसिपल की पत्नी को बनाया बंधक, घर में की लूटपाट