चित्रकूट: जिले के अधिकारियों का समाजवादी पार्टी से प्रेम अभी बरकरार है. दो दिवसीय दौरे पर चित्रकूट पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ अधिकारियों में फोटो खिंचवाने की होड़ सी लग गई. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं भाजपा से मानिकपुर विधायक आनंद शुक्ला ने इन अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए इस पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करने की बात कही है.
चित्रकूट में अधिकारी अपनी ड्यूटी छोड़कर नेताओं के साथ फोटो खिंचवाते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चित्रकूट के दो दिवसीय दौरे पर आए हुए थे. जहां यूपीटी पर्यटन बंगले में सदर तहसील के एसडीएम रामप्रकाश और क्षेत्राधिकारी रजनीश यादव अपनी ड्यूटी छोड़कर पार्टी बंदी करते हुए अखिलेश यादव के साथ फोटो खिंचवाते हुए नजर आए. इसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं. वहीं इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए इसकी जांच कराकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत कर कार्रवाई कराने की बात कह रहे हैं.
अखिलेश यादव पर विधायक आनंद शुक्ला ने हमला बोलते हुए कहा है कि अखिलेश यादव के चित्रकूट आकर परिक्रमा और पूजा पाठ करने से इनको अपनी जमीन के खिसकती हुई नजर आ रही है. इनके परिक्रमा लगाने से पूजा पाठ करने से जनता इनको कभी माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और मुलायम सिंह यादव द्वारा कारसेवकों पर गोलियां चलाने वाले जघन्य अपराध पर सार्वजनिक रूप से उन्हें पहले क्षमा मांगनी चाहिए न कि इस प्रकार का ढोंग और फरेब करना चाहिए.