चित्रकूट: रैपुरा थाना क्षेत्र के घुनुआ गांव में मंगलवार तड़के दर्दनाक हादसा हो गया. घर के बाहर नीम के पेड़ के नीचे साे रहे 45 वर्षीय व्यक्ति पर नीम की टहनी गिर गई. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- तेज रफ्तार जीप की टक्कर से ग्रामीण की मौत
गर्मी के चलते पेड़ के नीचे सो रहा था शख्स
चित्रकूट के रैपुरा थाना अंतर्गत घुनुआ गांव में पारसनाथ पुत्र भैरव प्रसाद बीआरसी रामनगर में परिचारक पद पर कार्यरत थे. गर्मी के चलते वह रात को घर के बाहर आंगन में लगे नीम के पेड़ के नीचे चारपाई डालकर सो रहा था. मंगलवार तड़के तेज हवा के झोंके साथ नीम की एक बड़ी टहनी टूटकर पारसनाथ के ऊपर गिर पड़ी. डाल से चोट लगने के कारण मौके पर ही पारसनाथ मौत हो गई. ग्रामीणों के मुताबिक, मृतक की पत्नी मीना देवी राेजगार सेवक पद पर गांव में कार्यरत है. घटना के बाद से पूरे परिवार में शोक की लहर है.