चित्रकूट : बीते चार दशकों से डकैतों से प्रभावित रहे इलाकों में इस बार शांतिपूर्ण मतदान हुए हैं. जिले में लगभग 80 संवेदनशील बूथ हैं, जिन्हें एसएसबी की विशेष सुरक्षा में रखा गया था. इनमें सबसे ज्यादा संवेदनशील और सुदूर बूथ निहि गांव में है. यहां इस बार भी कुछ कारणों से वोटिंग प्रतिशत कम रहे.
क्यों सेंसिटिव हैं यहां के बूथ?
- जिले के लगभग 80 बूथ पूर्व में डाकुओं से प्रभावित रहे हैं.
- डाकुओं के प्रभाव और फरमान से ही चित्रकूट में राजनेता जीतते आए थे.
- इस बार लोगों ने भय मुक्त हो कर वोटिंग की, लेकिन वोटिंग प्रतिशत कम रहे.
- इसकी वजह गर्मी और धूप बताई जा रही है.
- दोपहर तीन बजे तक 42.5% ही मतदान हुए थे.
यहां पर धूप और गर्मी के चलते वोटिंग प्रतिशत में कुछ कमी आई थी. धूप कम होने पर लोगों ने घरों से निकलकर मतदान किया.
- धर्मेंद्र कुमार प्रजापति, पीठासीन अधिकारी