चित्रकूट: जिले के मानिकपुर कस्बे में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया. आयोजन में सद्गुरु सेवा संस्थान जानकीकुंड के योग्य डॉक्टरों द्वारा नेत्र प्रशिक्षण किया गया. शिविर में हजारों की संख्या में पहुंची गरीब जनता ने इस निशुल्क नेत्र शिविर का लाभ उठाया.
- मानिकपुर में सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया.
- इस शिविर का आयोजन समाजसेवी कमलेश मिश्रा ने किया था.
- शिविर में लगभग 1,000 की संख्या में मरीज पहुंचे, जिनमें 820 लोगों का पंजीयन हुआ.
- लोगों को चश्मे लागने के लिए चिन्हित कर 280 चश्में भी दिए गए.
- जांच में 68 लोगों को मोतियाबिंद होने पर लेंस प्रत्यारोपण के लिए चयनित कर अपने निजी वाहन से चित्रकूट जानकीकुंड अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- सैकड़ों लोगों का मौके पर ही उपचार कर निशुल्क दवाएं भी बांटी गई.
इसे भी पढ़ें-चित्रकूट: जब विद्यालय का ये हो हाल तब कैसे हो शिक्षा का विस्तार
इस नेत्र शिविर का मुख्य उद्देश्य हमारे पाठा की गरीब जनता, जिनके पास पैसे नहीं हैं. उनके लिए ही यह शिविर लगाया गया है, ताकि गरीब जनता को इसका लाभ मिल सके. इस निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन मैंने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने बाबा पंडित इंद्रजीत मिश्रा की पुण्यतिथि के अवसर किया.
-कमलेश मिश्रा, समाजसेवी आयोजक