चित्रकूट: पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को चित्रकूट पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने देवांगना एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों पर जवाब देते हुए भाजपा की योगी सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि योगी सरकार की ठोकों नीति से कई बेगुनाहों की जान गई है. साथ ही पुलिस अभिरक्षा में भी कई लोगों की जान गई है.
'प्रदेश में अपराध चरम पर'
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज चित्रकूट पहुंचे. चित्रकूट हवाई पट्टी पर उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि अगर हम देखें तो सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ उत्तर प्रदेश में हुई हैं. फेक एनकाउंटर भी उत्तर प्रदेश में ही सबसे ज्यादा हुआ है. यहां अपराध चरम पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि ह्यूमन राइट्स कमीशन ने सरकार को नोटिस दिया है कि जितने भी फेक एनकाउंटर हुए हैं उन्हें मुआवजा दिया जाए.
बदायूं मामले को लेकर सरकार पर लगाया आरोप
इस दौरान उन्होंने बदायूं मामले को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मंदिर में इस तरह की घटना शर्मसार कर देने वाली है. इसको सोच कर सर शर्म से झुक जाता है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर मीडिया ने इस खबर को नहीं दिखाया होता तो इस मामले में भी सरकार लीपापोती कर देती. मीडिया के मेडिकल रिपोर्ट लगाने से मामला उजागर हो गया था.
'भाजपा सरकार कब तक लगाएगी गरीबों को फ्री वैक्सीन'
कोरोना वैक्सीन को लेकर दिए गए बयान पर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भाजपा पहले यह बताए कि उत्तर प्रदेश के गरीबों को सरकार फ्री में वैक्सीन कब तक लगाएगी. उन्होंने कहा जब उनकी सरकार सत्ता में आएगी तो सभी गरीबों को मुफ्त में वैक्सीन लगेगी और मैं खड़ा होकर लगवाऊंगा.