ETV Bharat / state

चित्रकूट: जिला प्रशासन और स्काउट गाइड ने गरीबों में बांटी खाद्य सामग्री - चित्रकूट डीएम शेषमणि पांडेय

चित्रकूट जिले स्थित भरतपुर गांव के अकबरपुर इलाके में जिला प्रशासन और स्काउट गाइड की तरफ से गरीबों को खाद्य वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की गई, जहां जिले के आला अधिकारियों सहित पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद भी शामिल रहे.

chitrakoot news
भरतपुर गांव में लोगों राशन वितरित किया गया.
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 4:31 PM IST

चित्रकूट: जिले में भरतपुर गांव के मजरा अकबरपुर में जिला प्रशासन और स्काउट गाइड की ओर से गरीबों को खाद्य वितरण का कार्यक्रम रखा गया. दरअसल इस कार्यक्रम को पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के रूप में भी देखा जा रहा है. इस दौरान पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद के साथ ही जिले के आला अधिकारियों भी मौजूद रहे.

जिले में भरतकूप गांव के अकबरपुर में गरीब असहाय लोगों को स्काउट और प्रशासन की तरफ से खाद्य राशन वितरण किया गया. इस राशन वितरण में 100 लोगों से अधिक को खाद्य सामग्री दी गई. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय, पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल समेत जिले के आला अधिकारी उपस्थित रहे. चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि आप देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी आयु के लिए प्रार्थना करें और वे इसी तरह से देश की सेवा करते रहें.

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने लोगों से कहा कि आपकी कोई समस्या हो तो तत्काल हमें फोन करें, क्योंकि देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का कहना है कि जो योजनाएं हैं, उन्हें हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएं, जिससे वे उसका लाभ ले सकें. डीएम ने खाद्य पूर्ति अधिकारी, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और मनरेगा के बारे में भी लोगों से जानकारी ली कि उन्हें इन योजनाओं का लाभ मिलता है या नहीं. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि किसी भी असहाय को परेशान न किया जाए. वहीं बाकी कार्यों को भी तत्काल प्रभाव से पूरा कराया जाए.

चित्रकूट: जिले में भरतपुर गांव के मजरा अकबरपुर में जिला प्रशासन और स्काउट गाइड की ओर से गरीबों को खाद्य वितरण का कार्यक्रम रखा गया. दरअसल इस कार्यक्रम को पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के रूप में भी देखा जा रहा है. इस दौरान पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद के साथ ही जिले के आला अधिकारियों भी मौजूद रहे.

जिले में भरतकूप गांव के अकबरपुर में गरीब असहाय लोगों को स्काउट और प्रशासन की तरफ से खाद्य राशन वितरण किया गया. इस राशन वितरण में 100 लोगों से अधिक को खाद्य सामग्री दी गई. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय, पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल समेत जिले के आला अधिकारी उपस्थित रहे. चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि आप देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी आयु के लिए प्रार्थना करें और वे इसी तरह से देश की सेवा करते रहें.

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने लोगों से कहा कि आपकी कोई समस्या हो तो तत्काल हमें फोन करें, क्योंकि देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का कहना है कि जो योजनाएं हैं, उन्हें हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएं, जिससे वे उसका लाभ ले सकें. डीएम ने खाद्य पूर्ति अधिकारी, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और मनरेगा के बारे में भी लोगों से जानकारी ली कि उन्हें इन योजनाओं का लाभ मिलता है या नहीं. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि किसी भी असहाय को परेशान न किया जाए. वहीं बाकी कार्यों को भी तत्काल प्रभाव से पूरा कराया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.