ETV Bharat / state

चित्रकूट: स्वयं सहायता समूह ने लगाया मास्क स्टाल, जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में डीएम ने राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित मास्क स्टॉल का शुभारंभ किेया. इसके अंतर्गत जन समुदाय को सस्ते दरों पर 10 रुपये में 2 मास्क दिए जा रहे हैं. इससे महिलाओं को रोजगार मिला है.

चित्रकूट में जिलाधिकारी ने मास्क स्टाल का शुभारंभ किया
चित्रकूट में जिलाधिकारी ने मास्क स्टाल का शुभारंभ किया
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 1:13 PM IST

चित्रकूट: जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित मास्क स्टॉल का शुभारंभ फीता काटकर किया. निर्मोही अखाड़ा राम घाट पर मास्क स्टॉल का शुभारंभ किया गया.

इसकी बिक्री आजीविका स्वयं सहायता समूह, ग्राम पंचायत सीतापुर, ग्रामीण विकास खंड कर्वी द्वारा किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूह को आर्थिक लाभ और आम जनता को आसानी से मास्क उपलब्ध कराना है. जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एनआरएलएम ग्रुप द्वारा निर्मित मास्क भी भेंट किए.

सस्ते दामों पर मिल रहा है मास्क
जिलाधिकारी ने बताया कि हमारे यहां स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मास्क बनाने का काम किया जा रहा है. उनके माध्यम से हम लोग मास्क बनवाकर सस्ते दामों पर जन समुदाय को उपलब्ध करा रहे हैं. इसके पहले ट्रैफिक चौराहा पर मास्क बिक्री स्टाल का शुभारंभ किया गया और आज यहां रामघाट पर शुभारंभ किया गया.

बांट चुके हैं 25 हजार से ज्यादा मास्क
एनआरएलएम ग्रुप ने जब से काम शुरू किया है तब से लगभग 25 हजार से ज्यादा मास्क बनाकर बांट चुकी है. इससे उन्हें रोजगार मिला है. डीएम ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा जन समुदाय को सस्ते दरों पर 10 रुपये में 2 मास्क दिए जा रहे हैं.

महिलाओं के बैंक खाते में भेजी जाएगी राशि
उन्होंने यह भी बताया कि जो शासन से मूल्य निर्धारित हैं, उसे डीबीटी के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बैंक खाते में भेजा जाएगा. शुभारंभ के अवसर पर सहायक पर्यटन अधिकारी चित्रकूट शक्ति सिंह, चौकी प्रभारी सीतापुर राम वीर सिंह सहित एनआरएलएम ग्रुप की कई महिलाएं मौजूद रहीं.

चित्रकूट: जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित मास्क स्टॉल का शुभारंभ फीता काटकर किया. निर्मोही अखाड़ा राम घाट पर मास्क स्टॉल का शुभारंभ किया गया.

इसकी बिक्री आजीविका स्वयं सहायता समूह, ग्राम पंचायत सीतापुर, ग्रामीण विकास खंड कर्वी द्वारा किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूह को आर्थिक लाभ और आम जनता को आसानी से मास्क उपलब्ध कराना है. जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एनआरएलएम ग्रुप द्वारा निर्मित मास्क भी भेंट किए.

सस्ते दामों पर मिल रहा है मास्क
जिलाधिकारी ने बताया कि हमारे यहां स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मास्क बनाने का काम किया जा रहा है. उनके माध्यम से हम लोग मास्क बनवाकर सस्ते दामों पर जन समुदाय को उपलब्ध करा रहे हैं. इसके पहले ट्रैफिक चौराहा पर मास्क बिक्री स्टाल का शुभारंभ किया गया और आज यहां रामघाट पर शुभारंभ किया गया.

बांट चुके हैं 25 हजार से ज्यादा मास्क
एनआरएलएम ग्रुप ने जब से काम शुरू किया है तब से लगभग 25 हजार से ज्यादा मास्क बनाकर बांट चुकी है. इससे उन्हें रोजगार मिला है. डीएम ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा जन समुदाय को सस्ते दरों पर 10 रुपये में 2 मास्क दिए जा रहे हैं.

महिलाओं के बैंक खाते में भेजी जाएगी राशि
उन्होंने यह भी बताया कि जो शासन से मूल्य निर्धारित हैं, उसे डीबीटी के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बैंक खाते में भेजा जाएगा. शुभारंभ के अवसर पर सहायक पर्यटन अधिकारी चित्रकूट शक्ति सिंह, चौकी प्रभारी सीतापुर राम वीर सिंह सहित एनआरएलएम ग्रुप की कई महिलाएं मौजूद रहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.