चित्रकूट: जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने जिले की भरतकूप के गोंडा गांव पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. आगामी 29 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चित्रकूट दौरा है. जिलाधिकारी ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर मंच व्यवस्था, हेलीपैड, पार्किंग, बैरिकेडिंग, पेयजल, खान-पान से लेकर सेफ हाउस तक की तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
चित्रकूट में जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए है कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए. डीएम ने कहा कि पूरा क्षेत्र प्लास्टिक मुक्त रहे, उस पर विशेष ध्यान दिया जाए, पीने के पानी की व्यवस्था मिट्टी के घड़े व कुल्हड़ में की जाए.
इसे भी पढ़ें - चित्रकूट में धूल से बन रही योगी की गोशाला, खर्च हो रहे डेढ़ करोड़
डीएम शेषमणि पाण्डेय ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी को निर्देश दिया है कि मुख्य प्रवेश द्वार, पार्किंग स्थलों आदि सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी अभी से सुनिश्चित कर लें, ताकि कार्यक्रम के दौरान कोई असुविधा न हो.