चित्रकूट: जिले की काली घाटी को कभी डकैतों की शरण स्थली माना जाता था, लेकिन अब यहां पर पर्यटकों का जमावड़ा होगा. दरअसल, जिला प्रशासन पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मानिकपुर की काली घाटी में मनरेगा पार्क बनाने की सोच रहा है. इस प्रोजेक्ट को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी शेषमणि पांडे अन्य अधिकारियों के साथ काली घाट पहुंचे.
जिला प्रशासन ने चित्रकूट को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा देने का उद्देश्य रखा है. इसके लिए मानिकपुर तहसील के सरैया ग्राम पंचायत के काली घाटी में एक पार्क डेवलप कराए जाने की शुरुआत हो रही है. इस कार्य के उद्देश्य से शनिवार को जिलाधिकारी शेषमणि पांडे ने काली घाटी का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने अधिकारियों से जानकारी ली और पार्क बनाने के लिए प्रोजेक्ट तैयार को लेकर दिशा-निर्देश दिए.
जिलाधिकारी शेषमणि पांडे का कहना है कि प्रशासन पर्यटन को बढ़ावा देने पर विचार कर रहा है. मानिकपुर में जब पार्क का विकास हो जाएगा, तो पर्यटकों को अच्छा प्लेस मिलेगा. साथ ही मानिकपुर में ही रानीपुर वन्य जीव विहार में टाइगर रिजर्व का भी सुंदरीकरण कराया जा रहा है.
यहां पर स्वयं सहायता समूहों व ग्राम पंचायत के माध्यम से सभी विकास की योजनाओं का संचालन कराया जा रहा है. पार्क में बाउंड्री वाल, तालाब, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, सेल्फी प्वॉइंट, वॉटर रिचार्जिंग, सीटिंग बेंच, योगा सेंटर आदि स्थानों का निर्माण कर उद्गम स्थल बनाया जाएगा. इससे क्षेत्र में यात्रियों के साथ-साथ यहां के निवासियों के लिए एक अच्छा विकसित पार्क बनेगा.