चित्रकूट: जिले के थाना रैपुरा क्षेत्र में खाना पकाते समय विवाहिता की आग लगने से मौत हो गई. युवती के ससुराल पक्ष का कहना है कि खाना बनाते समय आग लगने से मौत हुई है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर मौत की वजह मिट्टी के तेल से आग लगना बताया जा रहा है.
शनिवार को चित्रकूट के रैपुरा क्षेत्र में महिला की आग से जलकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका का नाम सुधा 30 वर्ष है और वह ग्राम प्रधान घुनुवा गणेश मिश्रा की पत्नी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन अभी तक आग लगने का कारण सपष्ट नहीं हो सका है.
बताया जा रहा है कि सुबह चाय बनाते वक्त ग्राम प्रधान की पत्नी, सुधा झुलस गई और उसकी मौत हो गई. साथ ही घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक, बलवंत चौधरी ने गैस सिलेंडर से घटना होने से इंकार किया है और मामले पर संदिगद्धता जाहिर की है.
ग्राम प्रधान घुनुवा गणेश मिश्रा ने बताया कि वह घर में नही था सुबह घर जब आया तो पता चला कि घर मे गैस से चाय बनाने पर हादसा हो गया है. पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया तो दमकल गाड़ी आयी तब जाकर आग में काबू पाया गया. हालांकि तब तक घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया.
अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी ने बताया कि ग्राम प्रधान की पत्नी सुधा की मौत संदिगद्ध है और वह गैस सिलेंडर से कोई घटना नहीं हुई है. घटना के आसपास मिट्टी के तेल की भी बदबू आ रही है. घटना के अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद घटना पर कुछ कहा जा सकता है.