चित्रकूट: मंदिर में पूजा कर रहे युवक की दबंगों ने लोहे की रॉड से बुरी तरीके से पीटा. इलाज के लिए ले जाते वक्त युवक ने दम तोड़ दिया. बता दें कि पुरानी रंजिश के चलते लगभग 17-18 दबंगों ने घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद से गुस्साए परिजनों ने थाने के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया.
चित्रकूट के मऊ के अंतर्गत तिलौली चढ़ान हनुमान मंदिर में मंदिर के समीप ही रहने वाले भूपत के बड़े बेटे सुशील मिश्रा देर शाम मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे. उसी समय लगभग 17-18 दबंगों ने घात लगाकर उसपर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया. चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग इकट्ठे हो गए. जिसके बाद दबंग उसे मंदिर में अधमरा ही छोड़कर भाग गए. सुशील को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
पुलिस ने नहीं की आरोपियों की गिरफ्तारी
सुशील के छोटे भाई सुनील मिश्रा ने बताया कि गांव के ही रहने वाले बालकेश ललन प्रधान, दीपनारायण लल्लन प्रधान के पुत्र सहित लगभग 15 लोगों ने घात लगाकर हमला किया था. सुनील ने बताया कि आरोपियों के परिवार पर धारा 307 का मुकदमा भी पहले से चल रहा है. परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस को बार-बार फोन करने के बावजूद पुलिस मौके पर देर से पहुंची. नाम बताने के बावजूद अभी तक पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है और आरोपी बेखौफ खुलेआम घूम रहे हैं.