ETV Bharat / state

चित्रकूट: पायनियर्स क्लब ने गरीबों में बांटे कम्बल - चित्रकूट समाचार

यूपी के चित्रकूट में ठंड को देखते हुए इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब की तरफ से गरीबों को कंबल के साथ गर्म कपड़े भी वितरित किए गए. इस कंबल वितरण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

गरीबों में वितरित किया गया कम्बल.
गरीबों में वितरित किया गया कम्बल.
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 3:56 PM IST

चित्रकूट: जिले के सदर ब्लॉक क्षेत्र के कंठीपुर गांव में ठंड को देखते हुए इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब की तरफ से कम्बल और गर्म कपड़ों का वितरण किया गया. इस कम्बल वितरण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव शिवहरे ने मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय का माल्यार्पण कर स्वागत किया. इसके बाद कम्बल वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई.

पायनियर्स क्लब हर वर्ष जिले के दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब-निराश्रित, वृद्धजनों को कंबल व गर्म कपड़ों का वितरण करता है. इस कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों से सहयोग मिलने पर क्लब की तरफ से सामाजिक गतिविधियों को संचालित किया जाता है. उन्होंने बताया कि क्लब के लिए किसी भी तरह से सरकारी या गैर सरकारी सहयोग नहीं लिया जाता है. क्लब का यह 2020 शीतकालीन सत्र का पहला कार्यक्रम है, जिसमें मंगलवार को कंठीपुर में लगभग 150 जरूरतमन्दों को कम्बल, जैकेट, स्वेटर वितरित किए गए.

राज्यमंत्री ने कहा
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि पायनियर्स क्लब की तरफ से कंठीपुर में कम्बल वितरण और जन जागरूकता का कार्यक्रम रखा गया है. उन्होंने पायनियर्स क्लब को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं सबका स्वागत करता हूं.

इसके साथ ही राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि यहां हमारे किसान भाइयों की उपस्थिति है. उन्होंने कहा कि यह गेणुवा नाला है, लेकिन अब इसमें पर्याप्त पानी नहीं है. इसके लिए एक योजना बनाई गई है कि यमुना का पानी पयस्वनी में डाला जाए, जिसकी लागत 800 करोड़ है. योजना को बनाकर सरकार को भेज दिया गया है. नहरों के माध्यम से किसानों को पर्याप्त पानी दिया जाएगा.

कोरोना मामलों में आई कमी
साथ ही राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि कोरोना में काफी कमी आई है, लेकिन अब कोरोना का दूसरा स्ट्रेन आ गया है, हालांकि इसे लेकर कोई खास चिंता करने की जरूत नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने राशन वितरण और बिजली व्यवस्था के बारे में भी लोगों से जानकारी ली. उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि हर घर में पानी पहुंचायें, जिससे बहनों को पानी लाने के लिए बाहर नहीं जाना पड़े. अब हर घर के आंगन में टोटी होगी. हर घर नल योजना के तहत नल लगाया जाएगा.

बुजुर्गों में बांटे कंबल
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार ने कन्या सुमंगला योजना के तहत पहली लड़की पैदा होने पर 15 हजार देगी और दूसरी बिटिया के होने पर भी 15 हजार देगी. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की भी जानकारी दी. मंत्री चन्द्रिका प्रसाद ने सरकार की पेंशन, आवास और शौचालय योजना के लाभ दिए जाने की भी जानकारी दी. कार्यक्रम के दौरान करीब 100 वृद्ध महिलाओं और बुजुर्गों को कम्बल और गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया.

चित्रकूट: जिले के सदर ब्लॉक क्षेत्र के कंठीपुर गांव में ठंड को देखते हुए इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब की तरफ से कम्बल और गर्म कपड़ों का वितरण किया गया. इस कम्बल वितरण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव शिवहरे ने मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय का माल्यार्पण कर स्वागत किया. इसके बाद कम्बल वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई.

पायनियर्स क्लब हर वर्ष जिले के दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब-निराश्रित, वृद्धजनों को कंबल व गर्म कपड़ों का वितरण करता है. इस कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों से सहयोग मिलने पर क्लब की तरफ से सामाजिक गतिविधियों को संचालित किया जाता है. उन्होंने बताया कि क्लब के लिए किसी भी तरह से सरकारी या गैर सरकारी सहयोग नहीं लिया जाता है. क्लब का यह 2020 शीतकालीन सत्र का पहला कार्यक्रम है, जिसमें मंगलवार को कंठीपुर में लगभग 150 जरूरतमन्दों को कम्बल, जैकेट, स्वेटर वितरित किए गए.

राज्यमंत्री ने कहा
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि पायनियर्स क्लब की तरफ से कंठीपुर में कम्बल वितरण और जन जागरूकता का कार्यक्रम रखा गया है. उन्होंने पायनियर्स क्लब को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं सबका स्वागत करता हूं.

इसके साथ ही राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि यहां हमारे किसान भाइयों की उपस्थिति है. उन्होंने कहा कि यह गेणुवा नाला है, लेकिन अब इसमें पर्याप्त पानी नहीं है. इसके लिए एक योजना बनाई गई है कि यमुना का पानी पयस्वनी में डाला जाए, जिसकी लागत 800 करोड़ है. योजना को बनाकर सरकार को भेज दिया गया है. नहरों के माध्यम से किसानों को पर्याप्त पानी दिया जाएगा.

कोरोना मामलों में आई कमी
साथ ही राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि कोरोना में काफी कमी आई है, लेकिन अब कोरोना का दूसरा स्ट्रेन आ गया है, हालांकि इसे लेकर कोई खास चिंता करने की जरूत नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने राशन वितरण और बिजली व्यवस्था के बारे में भी लोगों से जानकारी ली. उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि हर घर में पानी पहुंचायें, जिससे बहनों को पानी लाने के लिए बाहर नहीं जाना पड़े. अब हर घर के आंगन में टोटी होगी. हर घर नल योजना के तहत नल लगाया जाएगा.

बुजुर्गों में बांटे कंबल
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार ने कन्या सुमंगला योजना के तहत पहली लड़की पैदा होने पर 15 हजार देगी और दूसरी बिटिया के होने पर भी 15 हजार देगी. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की भी जानकारी दी. मंत्री चन्द्रिका प्रसाद ने सरकार की पेंशन, आवास और शौचालय योजना के लाभ दिए जाने की भी जानकारी दी. कार्यक्रम के दौरान करीब 100 वृद्ध महिलाओं और बुजुर्गों को कम्बल और गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.