बांदा: पिछले कुछ दिनों से निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात में शामिल होने वाले लोगों पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं. चित्रकूट धाम मंडल के डीआईजी कुमार दीपक ने सभी अफवाहों का खंडन किया है. उन्होंने लोगों से इस तरह की अफवाह सोशल मीडिया पर न फैलाने और लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.
आपको बता दें कि तबलीगी जमात में शामिल होने और जानकारी छिपाने के मामले में बांदा में 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. मगर सोशल मीडिया पर 36 लोगों पर कार्रवाई की अफवाह फैलाई जा रही थी जिसका डीआईजी ने खण्डन किया है. कोई लोगों की गिरफ्तारी की बात कर रहा था तो कोई मुकदमे लिखे जाने की बात कर रहा था. लेकिन तथ्यात्मक रूप से सही जानकारी नहीं दी जा रही थी. इसका खंडन करते हुए आज डीआईजी ने लोगों से सोशल मीडिया पर बिना तथ्य के जानकारी न डालने की अपील की है. साथ ही लॉकडाउन का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी को कोई दिक्कत है तो पुलिस को बताए और उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा.
चित्रकूट धाम मंडल के डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि जिस तरह से सोशल मीडिया पर जमात में शामिल हुए लोगों के बारे में बातें की जा रही हैं, वह तथ्यत: सही नहीं है. डीआईजी ने बताया कि पूरे मंडल में जमात में शामिल हुए 39 लोगों के बारे में जानकारी मिली थी, जिस पर सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है, उनमें से 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसमें दूसरी रिपोर्ट में एक व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. अब कोरोना संक्रमित मंडल में एक ही मरीज बांदा का है. दोनों मरीजों के परिवार के लोगों की भी जांच कराई गई है, जिसमें 37 लोगों की भेजी गई रिपोर्ट निगेटिव आई है. डीआईजी दीपक कुमार ने यह भी बताया कि अब तक बांदा में 7 मुकदमे दर्ज हुए हैं. इस पूरे मामले में 17 लोगों को चिन्हित किया गया है, जिन पर विधिक कार्रवाई की जा रही है.