ETV Bharat / state

घर में सो रहे युवक का खून से लथपथ शव बरामद, पत्नी पर हत्या का आरोप - chitrakoot news

यूपी के चित्रकूट में घर में सो रहे युवक का खून से लथपथ शव बरामद हुआ है. युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

मौके पर मौजूद पुलिस.
मौके पर मौजूद पुलिस.
author img

By

Published : May 29, 2021, 9:27 PM IST

चित्रकूट: जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव तरौहा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां घर में सो रहे युवक का शव पत्थर से कुचला मिला. मौके से मृतक की पत्नी फरार है. मृतक के परिजनों ने पत्नी और उसके ममेरे भाई पर हत्या का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है.

जानें पूरा मामला
जिले में घर में सो रहे युवक की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर देने का मामला सामने आया है. हत्या के बाद मृतक की पत्नी अपने दुधमुंहे बच्चे को लेकर मौके से फरार हो गई है. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के तरौहा मोहल्ले का है. मृतक की मां ने आरोप लगाया कि मृतक होरीलाल ड्राइविंग करके अपना भरण पोषण करता था. शुक्रवार शाम को मृतक की पत्नी किसी अज्ञात व्यक्ति को अपना ममेरा भाई बनाकर अपने घर लाई थी और शाम को साथ में खाना भी खाया था. शनिवार सुबह उसका बेटा घर के बाहर नहीं निकला तो मां उसको अंदर कमरे में देखने गई. वहां होरीलाल का खून से लथपथ मृत अवस्था में शव पड़ा हुआ मिला और मृतक की पत्नी, उसका ममेरा भाई भी घर से गायब थे. जिसके बाद मृतक की मां ने पुलिस को सूचना दी.मौके पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय का कहना है कि मृतक की मां की तरफ से तहरीर दी गई है. जिसमें यह बताया गया है कि मृतक की पत्नी और उसका ममेरा भाई इस हत्या में संलिप्तत हैं. जांच की जा रही है, दोनों के पकड़े जाने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा.

चित्रकूट: जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव तरौहा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां घर में सो रहे युवक का शव पत्थर से कुचला मिला. मौके से मृतक की पत्नी फरार है. मृतक के परिजनों ने पत्नी और उसके ममेरे भाई पर हत्या का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है.

जानें पूरा मामला
जिले में घर में सो रहे युवक की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर देने का मामला सामने आया है. हत्या के बाद मृतक की पत्नी अपने दुधमुंहे बच्चे को लेकर मौके से फरार हो गई है. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के तरौहा मोहल्ले का है. मृतक की मां ने आरोप लगाया कि मृतक होरीलाल ड्राइविंग करके अपना भरण पोषण करता था. शुक्रवार शाम को मृतक की पत्नी किसी अज्ञात व्यक्ति को अपना ममेरा भाई बनाकर अपने घर लाई थी और शाम को साथ में खाना भी खाया था. शनिवार सुबह उसका बेटा घर के बाहर नहीं निकला तो मां उसको अंदर कमरे में देखने गई. वहां होरीलाल का खून से लथपथ मृत अवस्था में शव पड़ा हुआ मिला और मृतक की पत्नी, उसका ममेरा भाई भी घर से गायब थे. जिसके बाद मृतक की मां ने पुलिस को सूचना दी.मौके पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय का कहना है कि मृतक की मां की तरफ से तहरीर दी गई है. जिसमें यह बताया गया है कि मृतक की पत्नी और उसका ममेरा भाई इस हत्या में संलिप्तत हैं. जांच की जा रही है, दोनों के पकड़े जाने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.