चित्रकूटः बढ़ती ठंड को देखते हर साल की तरह इस साल भी समाजसेवी एससी गर्ग के कार्यकर्ताओं ने गरीब आदिवासियों को कंबल वितरण किये. समाजसेवी एससी गर्ग लगातार कई सालों से इसी तरह समाज सेवा का कार्य करते आ रहे हैं. कोरोना काल के समय हुए लॉकडाउन में चित्रकूट के हजारों गरीबों का भोजन से लेकर लेकर कपड़े और बर्तन तक का इंतजाम कर रहे थे. सोमवार को दो गांव में एक हजार आदिवासी गरीबों को कंबल वितरित किये गये.
गरीब आदिवासियों की मदद
बुंदेलखंड का आकांछी जनपद चित्रकूट में रहने वाले पाठा के आदिवासियों को एक जून की रोटी के लिए भी मशक्कत करनी पड़ती है. ऐसे में दिल्ली विश्वविद्यालय से रिटायर्ड प्रोफेसर ने चित्रकूट के बीहड़ों के गांव में पहुंचकर गरीब आदिवासियों की सहायता कर रहे हैं.
जरूरतमंदों को बांटे गये एक हजार कंबल
कुछ महीने पहले कोरोना काल के समय लाकडाउन में भी लगातार समाजसेवी एससी गर्ग इन गरीबों के बीच पहुंचे थे. जहां उनके लिए भोजन, कपड़े और बर्तन तक की व्यवस्था की थी. बढ़ती ठंड को देखते हुए समाजसेवी के कार्यकर्ताओं द्वारा बीहड़ के गांव अगरहुंडा और खिचड़ी के मजरे उमरी में पहुंचकर लगभग एक हजार आदिवासी ग्रामीणों को कंबल वितरित किये गये.