चित्रकूट: तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु रामभद्राचार्य द्वारा स्थापित जेआरएच विश्वविद्यालय का आठवां दीक्षांत समारोह 30 दिसंबर को आयोजित होना है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे. इस दौरान इनके साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी रहेंगे. दीक्षांत समारोह को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है. वहीं वीवीआइपी दौरे को लेकर जिला प्रशासन काफी अलर्ट दिख रहा है.
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने विश्वविद्यालय में तैयारियों का जायजा लिया. विश्वविद्यालय में 30 दिसंबर को दीक्षांत समारोह का आयोजन होना है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी के संभावित दौरे को लेकर पुलिस अधीक्षक और विभागीय कर्मचारियों ने निरीक्षण किया है. लगभग इंतजाम पूरा हो चुका है, जो भी छोटी-मोटी कमियां है उसको तत्काल पूरा किया जा रहा है.
पढ़ें: ...तो अब मॉडर्न तरीके से पंक्चर बनाना सिखाएगी सरकार
वहीं निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि वे निर्देशानुसार जायजा लेने पहुंचे थे. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कराए जा रहे हैं और बाहरी फोर्स की जरूरत पड़ेगी तो वह भी पूरा किया जाएगा.
दिव्यांग विश्वविद्यालय जगतगुरु रामभद्राचार्य पीठ के कुलाधिपति योगेश चंद्र दुबे ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 30 दिसंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. साथ ही इसमें छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिसमें तीन हजार लोगों के पंडाल में बैठने की व्यवस्था कराई गई है. इस कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री और गृहमंत्री सहित तमाम लोगों को डिलीट की उपाधि से भी नवाजा जाएगा.