चित्रकूट: भदई अमावस्या के मौके पर दूर-दराज से श्रद्धालुओं सहित विदेशी पर्यटक लाखों की संख्या में चित्रकूट पहुंचे और पंचकोसी परिक्रमा कर मनोकामना मांगी. भक्तों को चित्रकूट आने के लिए समस्याओं से दो-चार होना पड़ा. प्रशासन के सारे पूर्वानुमान धरे रह गए. परिवहन व्यवस्था भी नाकाम साबित हुई, अव्यवस्था के कारण एक श्रद्धालु की जान चली गई.
अव्यवस्थाओं से दो-चार हुए श्रद्धालु
- चित्रकूट में भदई अमावस्या के दौरान देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालुओं ने रामघाट पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई.
- श्रद्धालुओं ने भगवान कामतानाथ की पांच कोसी परिक्रमा की.
- इस अमावस्या मेले में श्रद्धालुओं को अव्यवस्था का सामना भी करना पड़ा.
- प्रशासन के पूर्वानुमान से ज्यादा आए श्रद्धालुओं को आवागमन की समस्या दिखी.
- इसके चलते मंडवा हमीरपुर निवासी एक 55 वर्षीय श्रद्धालु सुखदेव को अपनी जान भी गंवानी पड़ी.
- सड़क परिवहन विभाग ने कम बसें चलाई तो दूसरी तरफ रेलवे प्रशासन ने स्पेशल ट्रेनों को भी कम कर दिया.
- ट्रेन में बैठने के लिए महिला और बच्चों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
- कई यात्रियों ने ट्रेनों की खिड़की से ही अंदर पहुंचने का रास्ता बना लिया.
रेलवे पुलिस के दावे उलट
- झांसी मंडल रेलवे पुलिस के क्षेत्राधिकारी का कहना है कि अमावस्या मेला सकुशल चल रहा है.
- रेलवे ने 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें भी चलाई हैं.
- पहले से रूटीन में चल रहीं ट्रेनें भी हैं.
- क्षेत्राधिकारी ने यह जरूर स्वीकार किया कि ट्रेन भरी चल रही हैं.