ETV Bharat / state

चित्रकूट के प्यासे पाठा को पानी पिला रही अखिल भारतीय समाज सेवा संस्था - अखिल भारतीय समाज सेवा संस्था

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के कई गांवों में लोगों को पानी की समस्याओं से जूझना पड़ता है. इस समस्या को दूर करने के लिए अखिल भारतीय समाज सेवा संस्था ने एक पहल की है, जिससे लोगों को काफी राहत मिली है.

etv bharat
अखिल भारतीय समाज सेवा संस्था दे रही घर-घर पानी.
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 3:04 PM IST

चित्रकूटः कहते हैं जल ही जीवन है...और जब जल की ही कमी होने लगे तो इंसान क्या करेगा...चित्रकूट का पाठा हमेशा से पानी की समस्या से जूझता रहा है. हालात ऐसे हैं कि जरूरत के पानी के लिए लोगों को कोसों दूर पैदल जाना पड़ता है.

गर्मियों में होती है पानी की काफी कमी
गर्मियों का आलम तो यह होता है कि एक ही पानी का चोहड़ा पशु और मनुष्य दोनों की प्यास बुझाता है. पानी की समस्या से जूझते सरकारी व्यवस्था भी गर्मी के शुरू होते ही दम तोड़ देते हैं. हैंडपंप का पानी ग्रामीणों का साथ छोड़ देता है..

अखिल भारतीय समाज सेवा संस्था दे रही घर-घर पानी.

संस्था से हो रही काफी मदद
ऐसे में अखिल भारतीय समाज सेवा संस्था इन गरीब मजदूरों के आगे पानी की समस्या का विकल्प बनकर अब खड़ी है...यह जल संकट से जूझ रही ग्राम सभाओं को चिन्हित कर घर-घर पानी उपलब्ध करवा रही है... अब बूढ़ी मां भी कह रही हैं कि हमें पहले से पानी का आराम है.

पेयजल की सुविधा से खुश हैं लोग
अखिल भारतीय समाज सेवा संस्था पेयजल सुविधा उपलब्ध करवा रही है, जिसमें सोलार पंप के द्वारा पानी की टंकी तक पानी पहुंचाया जाता है. पानी की टंकी से पाइप लाइन के सहारे लोगों के घरों के सामने कनेक्शन के द्वारा पानी उपलब्ध कराया जाता है. हालांकि इस सुविधा के लिए इन गरीबों से मात्र 20 से 30 संस्था की ओर से गठित समिति वसूलती है.
समिति इन पैसों से इस पंप और पाइप लाइन का रखरखाव का काम करती हैं. सुबह और शाम दो समय नल से पानी सप्लाई किया जाता है.

अब नहीं जाना पड़ता है पानी के लिए दूर
सोलर वाटर सिस्टम के लगने के बाद ग्रामीणों को पानी भरने के लिए दूर नहीं भटकना पड़ता है. ग्रामीणों का कहना है कि इसके पूर्व हमें कई किलोमीटर पैदल चल कर पानी भरना पड़ता था जबकि अब हमारे घर के सामने ही पेयजल उपलब्ध है. इससे हम और हमारे बच्चे समय से नहा धोकर विद्यालय जाते है और हम काम पर जा सकते

चित्रकूट के पानी की समस्या से जूझ रहे गांव जैसे केकरामार, गिदुरहा, टिकुरी, चुरेह जैसे कई गावों में अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान सोलर पम्प से पाइप द्वारा घरों तक अपनी पानी से संबंधित सेवाएं देता आ रहा है.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी ने की मेट्रो पर अहम बैठक, गोरखपुर के सभी स्टेशन होंगे एलिवेटेड

चित्रकूटः कहते हैं जल ही जीवन है...और जब जल की ही कमी होने लगे तो इंसान क्या करेगा...चित्रकूट का पाठा हमेशा से पानी की समस्या से जूझता रहा है. हालात ऐसे हैं कि जरूरत के पानी के लिए लोगों को कोसों दूर पैदल जाना पड़ता है.

गर्मियों में होती है पानी की काफी कमी
गर्मियों का आलम तो यह होता है कि एक ही पानी का चोहड़ा पशु और मनुष्य दोनों की प्यास बुझाता है. पानी की समस्या से जूझते सरकारी व्यवस्था भी गर्मी के शुरू होते ही दम तोड़ देते हैं. हैंडपंप का पानी ग्रामीणों का साथ छोड़ देता है..

अखिल भारतीय समाज सेवा संस्था दे रही घर-घर पानी.

संस्था से हो रही काफी मदद
ऐसे में अखिल भारतीय समाज सेवा संस्था इन गरीब मजदूरों के आगे पानी की समस्या का विकल्प बनकर अब खड़ी है...यह जल संकट से जूझ रही ग्राम सभाओं को चिन्हित कर घर-घर पानी उपलब्ध करवा रही है... अब बूढ़ी मां भी कह रही हैं कि हमें पहले से पानी का आराम है.

पेयजल की सुविधा से खुश हैं लोग
अखिल भारतीय समाज सेवा संस्था पेयजल सुविधा उपलब्ध करवा रही है, जिसमें सोलार पंप के द्वारा पानी की टंकी तक पानी पहुंचाया जाता है. पानी की टंकी से पाइप लाइन के सहारे लोगों के घरों के सामने कनेक्शन के द्वारा पानी उपलब्ध कराया जाता है. हालांकि इस सुविधा के लिए इन गरीबों से मात्र 20 से 30 संस्था की ओर से गठित समिति वसूलती है.
समिति इन पैसों से इस पंप और पाइप लाइन का रखरखाव का काम करती हैं. सुबह और शाम दो समय नल से पानी सप्लाई किया जाता है.

अब नहीं जाना पड़ता है पानी के लिए दूर
सोलर वाटर सिस्टम के लगने के बाद ग्रामीणों को पानी भरने के लिए दूर नहीं भटकना पड़ता है. ग्रामीणों का कहना है कि इसके पूर्व हमें कई किलोमीटर पैदल चल कर पानी भरना पड़ता था जबकि अब हमारे घर के सामने ही पेयजल उपलब्ध है. इससे हम और हमारे बच्चे समय से नहा धोकर विद्यालय जाते है और हम काम पर जा सकते

चित्रकूट के पानी की समस्या से जूझ रहे गांव जैसे केकरामार, गिदुरहा, टिकुरी, चुरेह जैसे कई गावों में अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान सोलर पम्प से पाइप द्वारा घरों तक अपनी पानी से संबंधित सेवाएं देता आ रहा है.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी ने की मेट्रो पर अहम बैठक, गोरखपुर के सभी स्टेशन होंगे एलिवेटेड

Intro:चित्रकूट का पाठा हमेशा से पानी की समस्या से जूझता रहा है ।जरूरत के पानी के लिए लोगों को पैदल कोसों दूर जाना पड़ता है ।गर्मियों का आलम यह होता है कि एक ही पानी का चोपड़ा पशु और मनुष्य दोनों की प्यास बुझाता है। पानी की समस्या से जूझते सरकारी अमले भी गर्मी शुरू होते ही यहां पानी की समस्या के आगे दम तोड़ देते हैं। हैंडपंप का पानी ग्रामीणों का साथ छोड़ देता है। पर ऐसे में एक गैर सरकारी संस्थान इन गरीब मजदूरों के आगे पानी की समस्या का विकल्प बनकर अब खड़ा है। जो जल संकट से जूझ रही ग्राम सभाओं को चिन्हित कर घर-घर पानी उपलब्ध करवा रहा है। अब बूढ़ी मां भी सहर्ष यह कह रही हैं कि हमें पहले से पानी का आराम है।


Body:पानी की समस्याओं से जूझ रहे चित्रकूट के पाठा के गांव में अब विकल्प बनके खड़ी है अखिल भारतीय समाज सेवा संस्था यह संस्थान पानी की समस्या से जूझ रहे गांव को चिन्हित कर इसमें पेयजल सुविधा उपलब्ध करवा रहा है ।जिसमें सोलार पंप के द्वारा पानी की टंकी तक पानी पहुंचाया जाता है। फिर पानी की टंकी से पाइप लाइन के सहारे लोगों के घरों के सामने कनेक्शन के द्वारा पानी उपलब्ध कराया जाता है। हालांकि इन इस सुविधा के लिए इन गरीबों से मात्र 20 से ₹30 संस्था द्वारा गठित समिति वसूलती है। समिति इन पैसों से इस पंप व पाइप लाइन का रखरखाव का काम करते हैं ।सुबह और शाम दो समय नल से पानी सप्लाय होती है। सोलर वाटर सिस्टम के लगने के बाद ग्रामीणों को पानी भरने के लिए दूर नहीं भटकना पड़ता है। ग्रामीणों का कथन है कि इसके पूर्व हमें कई किलोमीटर पैदल चल कि पानी भरना पड़ता था जबकि अब हमारे घर के सामने ही पेयजल उपलब्ध है जिससे हम और हमारे बच्चे समय से नहा धोकर बच्चे विद्यालय तो हम काम पर जा सकते हैं।
बूढ़ी मां ने बताया कि महिलाएं एक बच्चा पैदल तो दूसरा गोद में और सर में पानी का घड़ा लिए कोसों दूर पानी भरने जाती थी। जिससे बहुत समय लग जाता था और घर का काम भी पूरा नहीं हो पाता था
ग्रामीण सवाई लाल ने बताया कि पहले की हालत यह थी कि हमारे घर पहुंचे मेहमानों को हम एक लोटा पानी भी नहीं दे सकते थे। अब जब कि सोलर पंप लगने के बाद हमारे पास स्वच्छ पानी है जो कि हमार आने वाले आगंतुकों का स्वागत भी अब साफ पानी से कर सकते है। हम गरीबों ने यह कभी नहीं सोचा था कि हमारे घर के सामने भी पानी की धार बहेगी। धन्यवाद हो ऐसी संस्था का जो हमें पानी की मुसीबत से निजात दिला दी है।
चित्रकूट के पानी की समस्या से जूझ रहे गांव जैसे केकरामार,गिदुरहा,टिकुरी, चुरेह जैसे कई गावो में अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान सोलर पम्प से पाइप द्वारा घरों तक अपनी पानी से संबंधित सेवाए देता आ रहा है।

बाइट-पौनी(ग्रामीण)
बाइट-सवाई लाल(ग्रामीण)
बाइट-गया प्रसाद गोपाल(संस्थापक -अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.