चित्रकूटः यूपी के पूर्व सीएम और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दो दिवसीय दौरे पर धर्मनगर चित्रकूट पहुंचे. अखिलेश यादव ने परिक्रमा मार्ग के प्रमुख द्वार पहुंचकर भगवान कामतानाथ के दरबार में माथा टेका. साथ ही 5 किमी की परिक्रमा के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के तीन दिवसीय शिविर में पहुंचकर संबोधित किया. उत्तर प्रदेश पर्यटन के बंगले में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि चित्रकूट में हवाई अड्डे की देन मुलायम सिंह की देन थी. हवाई अड्डे में भारी विमानों के उतरने के लिए समाजवादी पार्टी तैयारी कर रही थी पर आज भी वह काम भाजपा के कार्यकाल में पूर्ण नहीं हो सका है.
सपा कार्यकर्ताओं के वापस होंगे मुकदमे
किसान आंदोलन पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग भी किसान हैं. किसान भाजपा सरकार से पूछ रहे हैं कि एमएसपी सरकार कब तक लागू करेगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जब उपमुख्यमंत्री के मुकदमे वापस ले सकते हैं तो जब समाजवादी पार्टी बनेगी तब जितने भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के ऊपर झूठे मुकदमे हैं. उन्हें वापस ले लिया जाएगा.
सरकार के इशारे पर लग रहा रासुका
योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया है कि जिस तरीके से लोगों पर NSA, रासुका लगाया जा रहा है. उसमें पुलिस सावधानी बरतें. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के इशारे पर लोगों पर रासुका लगाया जा रहा है. यूपी की कानून व्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज है. इससे बड़ा उदाहरण और क्या मिलेगा कि जंगलराज में सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ, झूठे एनकाउंटर में उत्तर प्रदेश नंबर वन है. उन्होंने कहा कि नेशनल ह्यूमन राइट्स ने कितने ही नोटिस उत्तर प्रदेश सरकार को दिए हैं और मुख्यमंत्री कहते हैं ठोको.
दुष्कर्म की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश वासियों ने हाथरस कांड देखा. किस तरह पूरे मामले में सरकार स्वयं को बचाना और छुपाना चाहती थी. बदायूं गैंगरेप पर सरकार को घेरते हुए कहा कि इससे दुर्भाग्यपूर्ण घटना और क्या घटित हो सकती है कि एक महिला के साथ इस तरह की घटना हुई. मंदिर के पुजारी को पकड़ने में पुलिस को कितना समय लगा. लखनऊ में खुलेआम गोली मार दी जाती है.
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि साधु, संत और पुराने लोग जानते हैं कि हम कितनी बार चित्रकूट आए हैं और क्या कुछ किया है. समाजवादी पार्टी ने टीन सेट, रोपवे फर्स दिया. इस सरकार ने कुछ नहीं दिया. बोले जो भगवान राम हैं, वही भगवान विष्णु हैं जो विष्णु हैं, वही भगवान राम हैं. भगवान विष्णु के सभी अवतार हैं. हमारे लिए सभी बराबर हैं.
सपा हमेशा रही धार्मिक
अखिलेश ने कहा कि हम धार्मिक हमेशा रहे हैं, बस हमने कभी दिखावा नहीं किया. उन्होंने कहा कि वह पत्नी के साथ बराबर पूजा-पाठ करते हैं. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जिसकी पत्नी नहीं वह क्या जाने पूजा-पाठ. धर्म और लोकतंत्र में आज खतरा हो गया है. कहा कि आप और हम सबको मिलकर लोकतंत्र को बचाना है. अगर सपा की सरकार बनी तो चित्रकूट के कोल आदिवासियों के लिए शहर जाने के लिए फ्री बस सेवा चलाएंगे.
कोरोना वैक्सीन पर साधा निशाना
यह सरकार कोरोना वैक्सीन के लिए क्या डॉक्टर्स, नर्स को ट्रेनिग दी गई है. यह ट्राई क्या है, क्या फंड दिया गया है. यह सरकार ट्राई क्यों करा रही है. यह सरकार खुद ड्राई है. अहमदाबाद का जो रिवरफ्रंट जिसने बनाया है, उसी कम्पनी ने ही गोमती रिवर फंड बनाया है. बस ज्यादा खूबसूरत बना दिया तो सरकार ने जांच बैठा दी.