चित्रकूट: चित्रकूट मानिकपुर CHC में देर रात इलाज के दौरान एक 13 साल की किशोरी ने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए खूब हंगामा काटा. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि शराब के नशे में धुत डॉक्टर ने उखड़ रही बेटी की सांस पर भी ऑक्सीजन देना गंवारा नहीं समझा और मौत के बाद मुर्दे में ऑक्सीजन लगाया गया.
परिजनों का आरोप है कि वे अपनी बेटी के इलाज के लिए देर रात अस्पताल आए. उन लोगों ने आरोप लगाया कि यहां आकर देखा कि सारे डॉक्टर और स्टाफ शराब के नशे में धुत है. बेटी की जांच के लिए कहा गया तो बोले कि लड़की ठीक है. जांच भी नहीं की, जिसके चलते बेटी की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ेंः संपत्ति का ब्यौरा न देने वाले आईएएस अफसरों के खिलाफ नोटिस जारी
परिजनों का कहना है ऑक्सीजन न मिलने से बेटी की मौत हुई है. समय से अगर इलाज होता तो बेटी की जान बच जाती. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर पर खूब हंगामा काटा. देर रात से ही हंगामा हो रहा है. फिलहाल एसडीएम प्रमेश कुमार श्रीवास्तव और थाना प्रभारी क्षेत्राधिकारी CO मौके पर पहुंचे.
काफी समझाने के बाद परिजन अभी भी इस बात पर डटे है कि आरोपी डॉक्टर व स्टॉफ पर मुकदमा दर्ज किया जाए. उधर सीएमओ भूपेंद्र द्विवेदी (CMO Bhupendra Dwivedi) का कहना है कि मामले की जांच के लिए टीम बनाई जाएगी. 2 डॉक्टर सहित चार स्वास्थ्य कर्मियों की जांच होगी इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है और आरोपी स्वास्थ अधीक्षक का तबादला कर अधीक्षक सहित एक डॉक्टर और कर्मचारियों सहित 4 लोगों के ब्लड सेम्पल लिए जा रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप