चित्रकूटः जिले में हुए एक हादसे ने चारों ओर हाहाकार मचा दिया है. दरअसल बसीघा गांव में मिट्टी का टीला ढह गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी. इसमें 4 महिलायें जख्मी भी हुई हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने कहा है कि ये बहुत ही दुखद घटना है. पीड़ित परिवार को हर संभव शासकीय सहायता दी जायेगी.
हादसे ने खत्म की तीन जिंदगी
जिला अधिकारी चित्रकूट शेषमणि पांडेय ने कहा कि ये बेहद ही दुखद घटना है. सुबह कई महिलायें अपने घर की जरूरत के मुताबिक मिट्टी खोदने के लिए आयी हुई थीं. जहां मिट्टी का टीला ढह गया. इस हादसे में 7 महिलायें दब गयीं, जिसमें 3 की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं एक महिला को हल्की-फुल्की चोटें आईं हैं. डीएम ने कहा है कि इन महिलाओं के घर की आर्थिक स्थिति भी सही नहीं है, पीड़ित परिवार को हर संभव शासकीय मदद की जायेगी.