नई दिल्ली/नोएडा: बिहार में शराबबंदी के कारण अवैध शराब का कारोबार मुनाफे का सौदा साबित हो रहा है. हरियाणा से सस्ती शराब तस्कर बिहार में सप्लाई कर रहे हैं. ग्रेटर नोएडा पुलिस ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से लाखों की शराब जब्त की है.
तस्करों को भेजा जेल
पुलिस ने शराब तस्करो को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस का कहना है कि शराब तस्कर बड़े शातिर किस्म के हैं. इन आरोपियों ने शराब की पेटियां सर्फ के बोरों के नीचे छुपा रखी थीं.
पुलिस ने तस्करों की पहचान संदीप और छिन्दा के रूप में की है. पुलिस का कहना है कि हमें सूचना मिली कि कुछ लोग शराब की तस्करी कर बिहार ले जा रहे है. इसी सूचना के आधार पर हमारी टीम ने इन तस्करों को शराब की 280 पेटियों के साथ पकड़ा.
बिहार सप्लाई की जा रही थी
तस्करों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि शराब हरियाणा से बिहार सप्लाई की जाती है. पुलिस ने बताया कि इन शराबों का बाजार मूल्य 20 लाख से अधिक है. पुलिस का कहना है कि हम इन मामले की जांच कर रहे हैं. और ये पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि इस अवैध कारोबार में कितने लोग शामिल हैं.