लखनऊ: होली का त्यौहार शुरू हो गया है. ऐसे में लोगों की सबसे बड़ी परेशानी होती है कि केमिकल युक्त गुलाल और रंगों से उनके त्वचा को कहीं कोई नुकसान ना पहुंचे. प्रकृति के आसपास देखे तो कुछ ऐसे फुल मौजूद हैं जिन से प्राकृतिक रंग बनाए जा सकते हैं. जो हमारे शरीर पर कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे इन प्राकृतिक रंगों में टेसू या पलाश का फूल भी शामिल है.
टेसू या पलाश के फूल उत्तर प्रदेश के राज्य पुष्प के रूप में जाने जाते हैं. ये फूल अपनी रंगत की वजह से ही हरियाली में अनुपम सौंदर्य का प्रदर्शन करते हैं. नेशनल बोटानिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के सीनियर टेक्निकल ऑफिसर अभिषेक निरंजन का कहना है कि पौराणिक काल से ही पलाश के फूलों का इस्तेमाल प्राकृतिक रंग बनाने में किया जाता रहा है. इसके अलावा हल्दी, चुकंदर, पालक और कुछ घरेलू और प्राकृतिक तत्व से गुलाल या रंग बनाया जा सकता है.
टेसू के फूल नारंगी से सुर्ख लाल रंग में होते हैं. इन फूलों को सुखाकर इन्हें पीसकर गुलाल या रंग के रूप में होली में इस्तेमाल किया जा सकता है. खास बात यह है कि इससे शरीर पर किसी भी तरह का कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता और खुशबू के साथ यह होली का असली त्यौहार मनाने में भी सक्षम हो सकते हैं. इसके अलावा हल्दी पाउडर को गर्म पानी में डाल कर पीला रंग, चुकंदर के रस से गुलाबी रंग और पालक के जूस से हरा रंग बनाया जा सकता है. यह प्राकृतिक रंग शरीर पर किसी भी तरह की एलर्जी होने से रोकते हैं.