ETV Bharat / state

नहीं मिली दारू तो युवकों ने फूंक दिया शराब का ठेका, 4 आरोपी गिरफ्तार

बुलंदशहर में दारू न मिलने पर शराबियों ने ठेके को ही आग लगा दी. शराबियों ने पहले ठेके में लगे ताले को तोड़ा. इसके बाद ठेके में रखे सामान पर पेट्रोल डाल कर उसे आग के हवाले कर दिया.

etv bharat
bulandshahr wine shop fire
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 8:25 PM IST

बुलंदशहर: अरनिया थाना क्षेत्र के गांव गंगावली में शराब नहीं मिलने से नाराज युवकों ने शराब का ठेका फूंक दिया. इस आग से शराब के ठेके के पास खड़ी बाइक और कार भी जल गयी. अंबेडकर जयंती पर जिला प्रशासन के निर्देश पर शराब के ठेके बंद थे. युवक ठेका खुलवाकर शराब खरीदना चाहते थे.

जानकारी देते बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह
बुलंदशहर में देर रात शराब न मिलने से नाराज युवकों ने शराब का ठेका ही फूंक डाला. इन्होंने ठेके के पास खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की और उसके बाद उनको आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने ठेके मालिक की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की. इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.अरनिया थाना क्षेत्र के गांव गंगावली में शराब के ठेके पर रात करीब 11.30 बजे गांव के 6-7 युवक शराब खरीदने पहुंचे. सेल्समैन ने अंबेडकर जयंती का हवाला देकर शराब देने से इनकार कर दिया. इस वजह से सभी युवक आग बबूला हो गये और उन्होंने सेल्समैन के साथ मारपीट शुरू कर दी. सेल्समैन ने पुलिस को सूचना दी.

ये भी पढ़ें- सांसद हेमा मालिनी की निधि से खरीदे गए मेडिकल उपकरणों में गड़बड़ी, जांच के आदेश

मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस सेल्समैन को थाने ला रही थी. इसी बीच गुस्साए युवकों ने ठेके में तोड़फोड़ शुरू कर दी और इसके बाद उसको आग के हवाले कर दिया. युवकों ने ठेके के पास खड़े चार वाहनों में तोड़फोड़ की. इनमें से तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया और फरार हो गए. आग की खबर मिलने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बुलंदशहर: अरनिया थाना क्षेत्र के गांव गंगावली में शराब नहीं मिलने से नाराज युवकों ने शराब का ठेका फूंक दिया. इस आग से शराब के ठेके के पास खड़ी बाइक और कार भी जल गयी. अंबेडकर जयंती पर जिला प्रशासन के निर्देश पर शराब के ठेके बंद थे. युवक ठेका खुलवाकर शराब खरीदना चाहते थे.

जानकारी देते बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह
बुलंदशहर में देर रात शराब न मिलने से नाराज युवकों ने शराब का ठेका ही फूंक डाला. इन्होंने ठेके के पास खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की और उसके बाद उनको आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने ठेके मालिक की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की. इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.अरनिया थाना क्षेत्र के गांव गंगावली में शराब के ठेके पर रात करीब 11.30 बजे गांव के 6-7 युवक शराब खरीदने पहुंचे. सेल्समैन ने अंबेडकर जयंती का हवाला देकर शराब देने से इनकार कर दिया. इस वजह से सभी युवक आग बबूला हो गये और उन्होंने सेल्समैन के साथ मारपीट शुरू कर दी. सेल्समैन ने पुलिस को सूचना दी.

ये भी पढ़ें- सांसद हेमा मालिनी की निधि से खरीदे गए मेडिकल उपकरणों में गड़बड़ी, जांच के आदेश

मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस सेल्समैन को थाने ला रही थी. इसी बीच गुस्साए युवकों ने ठेके में तोड़फोड़ शुरू कर दी और इसके बाद उसको आग के हवाले कर दिया. युवकों ने ठेके के पास खड़े चार वाहनों में तोड़फोड़ की. इनमें से तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया और फरार हो गए. आग की खबर मिलने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.