ETV Bharat / state

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर साम्प्रदयिक टिप्पणी, हिंदूवादी संगठनों में रोष

यूपी के बुलंदशहर में एक युवक ने ट्वीटर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. अकरम राजपूत नाम के युवक की टिप्पणी से हिंदूवादी संगठनों में रोष है. बजरंग दल भी ट्वीट करने वाले शख्स के खिलाफ उतर आया है. भड़काऊ टिप्पणी करने वाले अकरम राजपूत के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है.

सोशल मीडिया पर साम्प्रदयिक टिप्पणी
सोशल मीडिया पर साम्प्रदयिक टिप्पणी
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 6:35 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले के एक शख्स द्वारा सोशल मीडिया पर देश विरोधी टिप्पणी करने का मामला प्रकाश में आया है. युवक ने ट्विटर हैंडल पर गजवा-ए-हिंद की स्थापना और देश में मुगल शासन की बातें करते हुए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को टैग किया है. इससे हिंदूवादी संगठनों में उबाल आ गया है. सोशल मीडिया पर हिंदुस्तान विरोधी टिप्पणी के बाद बजरंग दल भी मामले में कूद पड़ा है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

ट्वीटर पर की साम्प्रदयिक टिप्पणी

जानकारी देते क्षेत्राधिकारी खुर्जा सुरेश कुमार.

दरअसल, ट्वीटर पर विदेशी मूल के एक शख्स ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बारे में लिखा था कि मैं भारतीय मुसलमानों और कश्मीरी पीड़ितों के मुद्दे को उठाने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान को धन्यवाद देता हूं. हमें आरएसएस के खिलाफ अवश्य एक होना चाहिए. इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खुर्जा निवासी अकरम राजूपत ने अपने ट्वीटर पर गजवा-ए-हिंद की स्थापना और मुगल शासक का राज होने जैसी बातें लिखी. अपने इस रीट्वीट को उसने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को टैग किया है.

हिंदूवादी संगठनों में रोष

ट्वीटर पर भड़काऊ टिप्पणी लिखने के बाद हिंदूवादी संगठनों में इसे लेकर रोष है. हिंदूवादी संगठनों में उबाल के चलते अब बजरंग दल ट्वीट करने वाले शख्स के खिलाफ उतर आया है. खुर्जा नगर कोतवाली में भड़काऊ टिप्पणी लिखने वाले अकरम राजपूत के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है. जानकारी मिली है कि अकरम राजपूत नाम के युवक पर पूर्व में लव जिहाद मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था.

पुलिस कर रही तलाश

पुलिस का कहना है कि अकरम राजपूत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है, हालांकि अकरम राजपूत अभी पुलिस के हाथ नहीं लगा है. पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही है.

आरोपी अकरम राजपूत द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट से साम्प्रदयिक माहौल बिगड़ने की संभावना है और लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. युवक के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
-सुरेश कुमार, क्षेत्राधिकारी, खुर्जा

बुलंदशहर: जिले के एक शख्स द्वारा सोशल मीडिया पर देश विरोधी टिप्पणी करने का मामला प्रकाश में आया है. युवक ने ट्विटर हैंडल पर गजवा-ए-हिंद की स्थापना और देश में मुगल शासन की बातें करते हुए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को टैग किया है. इससे हिंदूवादी संगठनों में उबाल आ गया है. सोशल मीडिया पर हिंदुस्तान विरोधी टिप्पणी के बाद बजरंग दल भी मामले में कूद पड़ा है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

ट्वीटर पर की साम्प्रदयिक टिप्पणी

जानकारी देते क्षेत्राधिकारी खुर्जा सुरेश कुमार.

दरअसल, ट्वीटर पर विदेशी मूल के एक शख्स ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बारे में लिखा था कि मैं भारतीय मुसलमानों और कश्मीरी पीड़ितों के मुद्दे को उठाने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान को धन्यवाद देता हूं. हमें आरएसएस के खिलाफ अवश्य एक होना चाहिए. इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खुर्जा निवासी अकरम राजूपत ने अपने ट्वीटर पर गजवा-ए-हिंद की स्थापना और मुगल शासक का राज होने जैसी बातें लिखी. अपने इस रीट्वीट को उसने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को टैग किया है.

हिंदूवादी संगठनों में रोष

ट्वीटर पर भड़काऊ टिप्पणी लिखने के बाद हिंदूवादी संगठनों में इसे लेकर रोष है. हिंदूवादी संगठनों में उबाल के चलते अब बजरंग दल ट्वीट करने वाले शख्स के खिलाफ उतर आया है. खुर्जा नगर कोतवाली में भड़काऊ टिप्पणी लिखने वाले अकरम राजपूत के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है. जानकारी मिली है कि अकरम राजपूत नाम के युवक पर पूर्व में लव जिहाद मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था.

पुलिस कर रही तलाश

पुलिस का कहना है कि अकरम राजपूत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है, हालांकि अकरम राजपूत अभी पुलिस के हाथ नहीं लगा है. पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही है.

आरोपी अकरम राजपूत द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट से साम्प्रदयिक माहौल बिगड़ने की संभावना है और लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. युवक के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
-सुरेश कुमार, क्षेत्राधिकारी, खुर्जा

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.