ETV Bharat / state

बुलंदशहर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन - co traffic vikram singh

यूपी के बुलंदशहर में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. जिले में शुक्रवार को रोडवेज कर्मचारियों के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में रोडवेज बस के चालक और परिचालकों को जागरूक किया गया, इस दौरान जिले के परिवहन विभाग और यातायात विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे.

etv bharat
कार्यशाला का आयोजन.
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 7:43 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: प्रदेश भर में इन दिनों वर्ष का पहला सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इस सप्ताह को हर दिन अलग-अलग तरीके से मनाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिले में शुक्रवार को रोडवेज कर्मचारियों के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में रोडवेज बस के चालक और परिचालकों को जागरूक किया गया, इस दौरान जिले के परिवहन विभाग और यातायात विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे.

जिले के रोडवेज बस स्टैंड पर शुक्रवार को एआरएम धीरज पंवार की मौजूदगी में परिवहन विभाग की तरफ से सभी रोडवेज कर्मचारियों के द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में मुख्य तौर से परिवहन विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी और यातायात के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस मौके पर रोडवेज के चालक और परिचालकों के लिए विशेष तौर पर कार्यशाला के दौरान उन्हें गाइडलाइंस के मुताबिक अपनी ड्यूटी करने के बारे में जागरूक किया गया.

सीओ ट्रैफिक विक्रम सिंह ने कार्यशाला के दौरान कहा कि यातायात नियमों का पालन ठीक से करना चाहिए. साथ ही उन्होंने बताया कि जो भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं, उनके खिलाफ यातायात नियमों के उल्लंघन करने के मामले में कार्रवाई की जा रही है. इस मौके पर एआरटीओ प्रशासन मोहम्मद कय्यूम ने कहा कि जो भी नियम कायदे हैं, उनके मुताबिक वाहनों के फिटनेस इत्यादि किए जाते हैं. साथ ही इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि सड़क पर जो भी वाहन चले वह पूरी तरह से तकनीकी रूप से फिट हो.

गाइडलाइन के मुताबिक प्रवर्तन विभाग कार्यरत

उन्होंने बताया कि स्पीड गवर्नर भी कमर्शियल वाहनों में लगाए जा रहे हैं. बिना स्पीड गवर्नर के किसी भी कमर्शियल वाहन की फिटनेस या रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाता है. एआरटीओ प्रवर्तन आनंद निर्मल ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शासन से जो भी गाइडलाइन दी गई है, उसके मुताबिक प्रवर्तन विभाग कार्यरत है. उन्होंने बताया कि विशेष तौर से इन दिनों अभियान चलाया हुआ है. जो भी ओवरलोड वाहन या नियमों के विपरीत सड़कों पर वाहन चालक मिलते हैं, ऐसे वाहनों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है.

एआरएम धीरज पंवार ने कार्यशाला के दौरान सभी रोडवेज के चालक-परिचालकों को जागरूक करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण काल चल रहा है. ऐसे में उनकी जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन सभी चालक और परिचालकों को तब ही रोडवेज बस सुपुर्द की जाती है, जब उनके पास मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध होते हैं. उन्होंने बताया कि जो भी यात्री बस में यात्रा करने के लिए आते हैं उनके भी हाथ परिटालक प्राथमिकता से सैनिटाइज कराएं. मुख्य तौर से सभी अधिकारियों ने इस दौरान बताया कि चालकों को सीट बेल्ट का उपयोग करना अनिवार्य है. इसमें उनकी तो सुरक्षा है ही साथ ही यात्रियों की भी सेफ्टी है.

बुलंदशहर: प्रदेश भर में इन दिनों वर्ष का पहला सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इस सप्ताह को हर दिन अलग-अलग तरीके से मनाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिले में शुक्रवार को रोडवेज कर्मचारियों के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में रोडवेज बस के चालक और परिचालकों को जागरूक किया गया, इस दौरान जिले के परिवहन विभाग और यातायात विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे.

जिले के रोडवेज बस स्टैंड पर शुक्रवार को एआरएम धीरज पंवार की मौजूदगी में परिवहन विभाग की तरफ से सभी रोडवेज कर्मचारियों के द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में मुख्य तौर से परिवहन विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी और यातायात के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस मौके पर रोडवेज के चालक और परिचालकों के लिए विशेष तौर पर कार्यशाला के दौरान उन्हें गाइडलाइंस के मुताबिक अपनी ड्यूटी करने के बारे में जागरूक किया गया.

सीओ ट्रैफिक विक्रम सिंह ने कार्यशाला के दौरान कहा कि यातायात नियमों का पालन ठीक से करना चाहिए. साथ ही उन्होंने बताया कि जो भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं, उनके खिलाफ यातायात नियमों के उल्लंघन करने के मामले में कार्रवाई की जा रही है. इस मौके पर एआरटीओ प्रशासन मोहम्मद कय्यूम ने कहा कि जो भी नियम कायदे हैं, उनके मुताबिक वाहनों के फिटनेस इत्यादि किए जाते हैं. साथ ही इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि सड़क पर जो भी वाहन चले वह पूरी तरह से तकनीकी रूप से फिट हो.

गाइडलाइन के मुताबिक प्रवर्तन विभाग कार्यरत

उन्होंने बताया कि स्पीड गवर्नर भी कमर्शियल वाहनों में लगाए जा रहे हैं. बिना स्पीड गवर्नर के किसी भी कमर्शियल वाहन की फिटनेस या रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाता है. एआरटीओ प्रवर्तन आनंद निर्मल ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शासन से जो भी गाइडलाइन दी गई है, उसके मुताबिक प्रवर्तन विभाग कार्यरत है. उन्होंने बताया कि विशेष तौर से इन दिनों अभियान चलाया हुआ है. जो भी ओवरलोड वाहन या नियमों के विपरीत सड़कों पर वाहन चालक मिलते हैं, ऐसे वाहनों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है.

एआरएम धीरज पंवार ने कार्यशाला के दौरान सभी रोडवेज के चालक-परिचालकों को जागरूक करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण काल चल रहा है. ऐसे में उनकी जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन सभी चालक और परिचालकों को तब ही रोडवेज बस सुपुर्द की जाती है, जब उनके पास मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध होते हैं. उन्होंने बताया कि जो भी यात्री बस में यात्रा करने के लिए आते हैं उनके भी हाथ परिटालक प्राथमिकता से सैनिटाइज कराएं. मुख्य तौर से सभी अधिकारियों ने इस दौरान बताया कि चालकों को सीट बेल्ट का उपयोग करना अनिवार्य है. इसमें उनकी तो सुरक्षा है ही साथ ही यात्रियों की भी सेफ्टी है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.