ETV Bharat / state

बुलंदशहर : सांसद आदर्श गांव की जनता का क्या है मिजाज, देखिये ग्राउंड जीरो रिपोर्ट

बुलंदशहर में डिबाई क्षेत्र के गांव भोपतपुर को सांसद आदर्श गांव के योजना के तहत सांसद डॉ. भोला सिंह ने गोद लिया. लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि सांसद ने कभी गांव का रुख नहीं किया और नहीं गांव में कोई विकास कार्य हुआ है.

author img

By

Published : Apr 1, 2019, 1:26 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

देखिये ग्राउंड जीरो रिपोर्ट.

बुलंदशहर :जिले में डॉ.भोला सिंह ने सांसद बनने के बाद डिबाई क्षेत्र केएक गांव को सांसद आदर्श गांव योजना के अंतर्गत गोद लिया था. लेकिन वर्तमान समय में इस गांव के लोग अपने सांसद से नाराज हैं. इटीवी भारत ने सांसद के आदर्श गांव का रुख किया और वजह जाननी चाही तो बड़ा खुलासा हुआ. देखिये ग्राउंड जीरो रिपोर्ट.

देखियेग्राउंड जीरो रिपोर्ट.


कहते हैं जनता अगर खुश नहो तो नेता जी को बेदखल करने में वह देर नहीं करती. कुछ ऐसा ही नजारा है बुलंदशहर के डिबाई ब्लाक के गांव भोपतपुर का. इस गांव के सैकड़ों ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना है कि वह इस बार वर्तमान सांसद को गांव में नहीं घुसने देंगे. दरअसल बीजेपी के सांसद डॉ. भोला सिंह ने इस गांव को गोद लिया है और इस गांव में आज भी तमाम अव्यवस्थाएं फैली हुई हैं.


स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि सांसद भोला सिंह ने गोद लेने के बाद इस गांव का कभी रुख ही नहीं किया. गांव में कोई विकास कार्य नहीं हुआ. ग्रामीणों का कहना है कि सभी ने फैसला कर लिया है कि वह गांव में सांसद को नहीं घुसने देंगे.


2014 में जब डॉ. भोला सिंह को जिले की जनता ने सांसद बनाया था. उस समय वो करीब चार लाख मतों से विजयी हुए थे. गांव गोद लेने के बाद तो लोगों को उम्मीद जगी थी कि जिस जोश और उत्साह के साथ जनता ने डॉ.भोला सिंह को सांसद बनाया, उसी जोश से यह विकास भी करेंगे,लेकिन ऐसा हो न सका. गांव में तमाम मूलभूत सुविधाओं का आश्वासन सिर्फ सपना ही रह गया. मीणों का कहना है कि गांव का विकास अभी भी उनसे कोसों दूर है.

बुलंदशहर :जिले में डॉ.भोला सिंह ने सांसद बनने के बाद डिबाई क्षेत्र केएक गांव को सांसद आदर्श गांव योजना के अंतर्गत गोद लिया था. लेकिन वर्तमान समय में इस गांव के लोग अपने सांसद से नाराज हैं. इटीवी भारत ने सांसद के आदर्श गांव का रुख किया और वजह जाननी चाही तो बड़ा खुलासा हुआ. देखिये ग्राउंड जीरो रिपोर्ट.

देखियेग्राउंड जीरो रिपोर्ट.


कहते हैं जनता अगर खुश नहो तो नेता जी को बेदखल करने में वह देर नहीं करती. कुछ ऐसा ही नजारा है बुलंदशहर के डिबाई ब्लाक के गांव भोपतपुर का. इस गांव के सैकड़ों ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना है कि वह इस बार वर्तमान सांसद को गांव में नहीं घुसने देंगे. दरअसल बीजेपी के सांसद डॉ. भोला सिंह ने इस गांव को गोद लिया है और इस गांव में आज भी तमाम अव्यवस्थाएं फैली हुई हैं.


स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि सांसद भोला सिंह ने गोद लेने के बाद इस गांव का कभी रुख ही नहीं किया. गांव में कोई विकास कार्य नहीं हुआ. ग्रामीणों का कहना है कि सभी ने फैसला कर लिया है कि वह गांव में सांसद को नहीं घुसने देंगे.


2014 में जब डॉ. भोला सिंह को जिले की जनता ने सांसद बनाया था. उस समय वो करीब चार लाख मतों से विजयी हुए थे. गांव गोद लेने के बाद तो लोगों को उम्मीद जगी थी कि जिस जोश और उत्साह के साथ जनता ने डॉ.भोला सिंह को सांसद बनाया, उसी जोश से यह विकास भी करेंगे,लेकिन ऐसा हो न सका. गांव में तमाम मूलभूत सुविधाओं का आश्वासन सिर्फ सपना ही रह गया. मीणों का कहना है कि गांव का विकास अभी भी उनसे कोसों दूर है.

Intro:बुलंदशहर में डॉक्टर भोला सिंह ने सांसद बनने के बाद डिबाई क्षेत्र का एक गांव पीएम मोदी के द्वारा सभी सांसदों को सुझाव दिए जाने के बाद सांसद आदर्श गांव योजना के अंतर्गत गोद लिया था,लेकिन वर्तमान में इस गांव के अपने सांसद से नाराज हैं ,ग्रामीणों को गुस्सा सातवें आसमान पर है ,इटीवी ने सांसद के आदर्श गांव का रुख किया और जाननी चाही वजह तो हुआ ये बड़ा खुलासा।देखिये ये एक्सक्लुसिव ग्राउंड जीरो रिपोर्ट।


Body:कहते हैं जनता अगर खुश ना हो तो नेता जी को बेदखल करने में भी वह देर नहीं लेती। कुछ ऐसा ही नजारा है बुलंदशहर के डिबाई ब्लाक के गांव भोपतपुर का,इस गांव के सैकड़ों लोग एकजुट हो चुके हैं, ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना है कि वह इस बार वर्तमान सांसद को गांव में नहीं घुसने देंगे । जिस गांव की बात हम कर रहे हैं वह गांव दरअसल बीजेपी के सांसद डॉ भोला सिंह ने गोद लिया हुआ है और इस गांव में आज भी तमाम अव्यवस्थाएं फैली हुई हैं ,स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि सांसद भोला सिंह ने गोद लेने के बाद इस गांव का कभी रुख ही नहीं किया, ग्रामीण नाराज हैं, बतौर बीजेपी के प्रत्याशी भोला सिंह फिर लोकसभा पहुंचने का सपना देख रहे हैं,सांसद के आदर्श गांव में कोई कार्य न कराने का आरोप लगाने वाले ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर है ,युवाओं ,बच्चों ,महिला और बुजुर्ग सभी से इटीवी ने बात की ,ग्रामीणों का कहना है कि सभी ने फैसला कर लिया है कि वह गांव में सांसद को नहीं घुसने देंगे, गांव के बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में हर कोई अपने एमपी से नाखुश है, 2014 में जब डॉ भोला सिंह को जिले की जनता ने सांसद बनाया था करीब चार लाख मतों से वो विजयी हुए थे,गांव गोद लेने के बाद तो लोगों को उम्मीद जागी थी कि जिस जोश और उत्साह के साथ जनता ने डॉक्टर भोला सिंह को सांसद बनाया उसी तरह यह भी विकास करेंगे, लेकिन ऐसा हो न सका और यहां सांसद आदर्श योजना के लिए गंगा नदी से कुछ ही दूरी पर स्थित नगला भोपतपुर सांसद ने सांसद आदर्श योजना के लिए गोद ले तो जरुर लिया लेकिन गांव में तमाम मूलभूत सुविधाओं का आश्वासन सिर्फ सपना ही रह गया, बुलंदशहर जिला मुख्यालय सांसद के इस गोद लिए गांव से जहां 55 किलोमीटर दूर है, तो वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गांव का विकास अभी भी उनसे कोसों दूर है। वन तो वन.... विथ पीपल...


Conclusion:फिलहाल बीजेपी प्रत्याशी और जिले के वर्तमान सांसद का विरोध अबकी बार ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखाई देने लगा है ,काबिलेगौर है कि पिछले सप्ताह शनिवार को भी सांसद को पचार भृमण के दौरान एक गांव से वहां के स्थानीय लोगों से पीछा छुड़ाकर भागना पड़ा गया था,क्योंकि चंडोक गांव में लोगों ने सांसद को विकास न कराने का आरोप लगाकर ,दो गाड़ियों के सीसे भी उग्र भीड़ ने फोड़ दिए यह ,तो वहीं गोद लिए गांव के लोग खासे गुस्से में हैं। श्रीपाल तेवतिया, ईटीवी बुलन्दशहर ।
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.