बुलन्दशहर: जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक बुजुर्ग को पीटते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में कुछ लोग बुजुर्ग पर किसी बच्चे को अगवा कर करने का आरोप लगा रहे हैं. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग की जान बचाई.
- मामला जिले के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव का है.
- इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
- वीडियो में कुछ लोग एक बुजुर्ग को पीटते दिख रहे हैं.
- वीडियो में दिख रहे लोग बुजुर्ग पर बच्चे को अगवा करने का आरोप लगा रहे हैं.
- इसी शक के आधार पर लोगों की भीड़ ने पीट-पीटकर घायल कर दिया.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग की जान बचाई.
ये भी पढ़ें- जन्माष्टमी के अवसर पर थाने परिसर में बार बालाओं ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल
जिले में एक अफवाह तेजी से फैल रही है. जिसमें बच्चा चोरी का आरोप लगा कर पिटाई की जा रही है. मेरी जनपदवासियों से अपील है कि इस तरह की अफवाह पर विश्वास न करें. इस मामले में अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-संतोष कुमार सिंह, एसएसपी