बुलंदशहर : जिले में किराना की दुकान से अवैध शराब बिक्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा एक परचून की दुकान से शराब की बिक्री हो रही है. वीडियो बुलंदशहर के थाना अगौता क्षेत्र का बताया जा रहा है.
आप को बात दें कि बुलंदशहर के गांव जीतगढ़ी में पिछले दिनों जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई थी. लेकिन एक बार फिर से एक किराना दुकान से अवैध शराब की बिक्री का वीडियो वायरल हुआ है. हालांकि सिकंदराबाद की घटना के बाद अवैध शराब को लेकर अधिकारी पूरी तरह सतर्कता बरत रहे हैं. एसएसपी ने अवैध शराब की बिक्री, तस्करी आदि में लिप्त सभी लोगों को चिन्हित कर उन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सिकंदराबाद की घटना में पकड़े गए लोगों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन का यहां तक कहना है कि जिस क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा मिलेगा, वहां के चौकी प्रभारी पर भी कार्रवाई होगी.
किराना दुकान से अवैध शराब बिक्री का वीडियो वायरल होने वाले मामले में अगौता थाना क्षेत्र के इंचार्ज का कहना है कि टीम भेजकर जांच करने के बाद दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मामले में एक अधिकारी से बात करने पर पता चला कि अवैध शराब के खिलाफ गठित टीम सघनता से जांच कर रही है. आबकारी विभाग के अधिकारी के अनुसार राज्य मार्गों पर स्थित ढाबों पर एल्कोहल ले जाने वाले टैंकर चालकों पर भी यह टीमें निगाह रखेंगी. संदिग्ध स्थानों की सूची के मुताबिक छापे मारे जाएंगे. गठित टीम यह भी सुनिश्चित करेगी कि आबकारी दुकान के संचालन की अवधि के अलावा अन्य समय में दुकान के पास किसी अन्य जगह से लाकर शराब की बिक्री तो नहीं की जा रही है.